Maharashtra News: एनसीपी प्रमुख शरद पवार (NCP Sharad Pawar) ने मंगलवार को मुंबई के एक अस्पताल (Mumbai Hospital) में अपनी दाहिनी आंख में मोतियाबिंद का ऑपरेशन कराया. पार्टी के एक पदाधिकारी ने यह जानकारी दी. सर्जरी के बाद 82 वर्षीय शरद पवार को डिस्चार्ज कर दिया गया. पार्टी पदाधिकारी ने बताया कि मंगलवार (10 जनवरी) को शरद पवार का मोतियाबिंद का ऑपरेशन हुआ, उनकी दाहिनी आंख में मोतियाबिंद की शिकायत थी.
वहीं शरद पवार के भतीजे और एनसीपी नेता अजित पवार (Ajit Pawar) ने सोमवार को कहा कि शरद पवार को एक बुक लॉन्च इवेंट में शामिल होना था लेकिन अस्पताल में भर्ती होने की वजह से वह इस कार्यक्रम में शामिल नहीं हो सके. उन्होंने कहा कि इससे पहले भी शरद पवार ने अपनी एक आंख का ऑपरेशन कराया था.
बीते 12 दिसंबर को शरद पवार 82 साल के हुए थे. उनके लंबे राजनीतिक अनुभव का लोहा सब कोई मानता है. वे महाराष्ट्र के सीएम और केंद्र में मंत्री रह चुके हैं. उम्र के इस पड़ाव में भी वे राजनीतिक रूप से सक्रिय रहते हैं जो युवा नेताओं के लिए प्रेरण का स्त्रोत है. पिछले महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में एक तस्वीर वायरल हुई थी जिसमें बारिश के दौरान भी शरद पवार भाषण देते दिख रहे थे.