आगामी इस सप्ताह मे शेगाव नगरी मे राहुल गांधी की जनसभा का आयोजन किया गया है। भारत जोड़ो यात्रा पे निकले कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के नेतृत्व मे निकाले गई यात्रा का सभी राज्य मे स्वागत हो रहा है।
राहुल गांधी के कार्य के प्रति पुरे भारत मे प्रशंसा होरही है राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा का लोगो मे काफी उत्साह देखने मिल रहा है।
जो पुरे देश भर चल रही है भारत जोड़ो यात्रा को पुरे भारत मे मिल रहा भारी प्रतिसाद को देख कई संघटनों का युवावर्ग तथा बुजुर्ग अनेक समाज व बच्चों का भी भारी मात्र मे प्रतिसाद मिल रहा है। इसको देख अमरावती जिले से वीर भगतसिंह विधार्थी परिषद राष्ट्रीय कार्यध्यक्ष डॉ. तुषारदादा देशमुख का जाहिर समर्थन भी मिल गया है।