मुम्बई। युवा स्वाभिमान पार्टी परतवाडा महिला अघाड़ी की सौ. मायाताई तेजाभाऊ धवने की ओर से अचलपुर नगर परिषद प्रशासन मुख्यधिकारी को दिनांक ०३/११/२०२२ को ज्ञापन दिया गया है।
ज्ञापन पत्र में अचलपुर परतवाड़ा के कई लोगो को रमाबाई अंबेडकर आवास योजना और प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लाभार्थियों को पहले, दूसरे, तीसरे और शेष चरणों के लिए तुरंत सुविधा मिलने की मांग की गई।
एक सप्ताह में वंचित लाभार्थियों को सुविधा नहीं मिली तो युवा स्वाभिमान पार्टी महिला आघाड़ी ने एक बयान के जरिए चेतावनी दी है कि वे वंचित लाभार्थियों को लेकर सड़कों पर उतरेंगे और जनआंदोलन करेंगे तथा विरोध प्रदर्शन करेंगे। बयान देने के दौरान अचलपुर और परतवाडा से बड़ी संख्या में महिला कार्येकर्ता तथा युवा स्वाभिमान पार्टी के पदाधिकारी मौजूद थे।