मुंबई मे १७/२२ दिसम्बर को सुबह ११.०० बजे राजमाता जिजामाता उधान से आजाद मैदान मुंबई याहा मुख्य महामोर्चा का मुख्य आयोजन किया गया है महाराष्ट्र का खच्चीकरण, महापुरुशो का अपमान, सिमाप्रश्न, किसानों प्रति अनास्था यह महाराष्ट्र मे अब नया मोर्चा का गठन संभव नजर आ रहा है । इसमे अनेकता मे एकता का संदेश देने की पुरी तैयारी हो चुकी है पहले पक्ष यह तीन शिवसेना उद्धव ठाकरे, राष्ट्रवादी कांग्रेस, कांग्रेस यह थे मगर अब संभाजी ब्रिगेड यह मिलाके अब चारो पक्षो की महाविकास आघाडी को अब महाराष्ट्र मे आने वाले सभी चुनाव मे अपना गठबंधन लग भग तय हो चुका है । यह समानता विचारधारा और विश्वास की एक नई मिसाल बनाने की कोशिश शिवविचार पुरे महाराष्ट्र मे अब प्रकल्प, योजना, मुख्य शिक्षण, प्रशिक्षण, नौकरी लाने का काम महाविकास आघाडी का रहेगा यह संभाजी ब्रिगेड अध्यक्ष मनोज आखरे ने कहा है ।