IPL 2022: केएल राहुल (KL Rahul) की कप्तानी वाली टीम लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG vs CSK) ने 211 रन के लक्ष्य को 3 गेंद शेष रहते हासिल कर लिया और इस लीग में अपनी पहली जीत दर्ज की . लखनऊ के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डि कॉक (Quinton De Kock) ने 61 जबकि इविन लुईस (Evin Lewis) ने 23 गेंदों पर नाबाद 55 रन बनाए. युवा बल्लेबाज आयुष बडोनी (Ayush Badoni) भी 9 गेंदों पर 2 छक्कों की बदौलत 19 रन बनाकर नाबाद लौटे. दोनों ने 5वें विकेट के लिए 40 रन की अविजित साझेदारी भी की.

लखनऊ सुपर जायंट्स को अंतिम 2 ओवर में जीत के लिए 34 रन की दरकार थी. ऑलराउंडर शिवम दुबे को चेन्नई के कप्तान रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने 19वें ओवर के लिए गेंद थमाई लेकिन उनका यह फैसला सही नहीं साबित हुआ. आयुष बडोनी ने पहली ही गेंद पर डीप बैकवर्ड लेग दिशा में शानदार छक्का जड़ा. फिर 2 गेंद वाइड रहीं. इसके बाद इविन लुईस ने चौथी और 5वीं गेंद पर लगातार चौके जड़े और अंतिम गेंद को भी छक्के के लिए भेजते हुए अपना अर्धशतक 23 गेंदों पर पूरा किया. इस ओवर में कुल 25 रन बने. मुकेश चौधरी ने अंतिम ओवर की शुरुआती 2 गेंद वाइड फेंकी और फिर आयुष ने छक्का जड़ दिया.

By VASHISHTHA VANI

हिन्दी समाचार पत्र: Latest India News in Hindi, India Breaking News in Hindi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

x