परतवाडा कलाल समाज की भगवान श्री. राजराजेश्वर सहस्त्रर्जुन जयंती के उपलक्ष मे आराध्य भगवान की प्रतिमा के पूजन करके मालअर्पण कर अभिवादन कर मनाई गई जयंती बडे उत्साह से कलाल समाज परतवाडा द्वारा मनाई गई इसमे सभी समाज बंधु का विशेष योगदान रहा है।
भगवान सहस्त्रर्जुन इनका शौर्य व पराक्रम पर भाषण मा. सूर्यकांत जयस्वाल समाज ने प्रमुख मार्गदर्शन किया ईस वक्त समाज बंधु संदीप मालवीय, उमेश जयस्वाल, मनोज जयस्वाल, राजेश वर्मा, दिपक मलविय, मोहन चौकसे, विजेंद्र मालविय, नितिन वर्मा, दिनेश जयस्वाल, सर्वेश जयस्वाल, अक्षय जयस्वाल, विजय मालवीय, अजय मालवीय, संदीप जयस्वाल, संजय मालवीय, किशोर महाजन, रोहित मालवीय,लोकेंद्र मलविय व आदि कार्येकर्ता प्रमुखता से उपस्थित थे।