
पत्थलगांव : थाना परिसर में आज सोमवार को होलीकादहन,होली त्यौहार एवं शब ए बारात को ध्यान पर रखते हुए किसी प्रकार की शांति भंग ना होने को लेकर शांति समिति की बैठक हुई।इस बैठक में एसडीएम रामशिला लाल, एसडीओपी हरीश पाटिल,थाना प्रभारी भास्कर शर्मा की उपस्थित में यह बैठक आयोजित की गई।बैठक में लोगों से अपील की गई कि होली और शब ए बरात का त्यौहार शांतिपूर्ण ढंग से मनाएं।किसी पर कीचड़, पेंट,आयल या ज्वलनशील पदार्थ डालने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।इस दौरान बाइक में तीन सवारी या नशे की हालत में वाहन न चलाने की हिदायत दी गई।विद्यार्थियों के बोर्ड एग्जाम को ध्यान में रखते हुए ध्वनि यंत्र एवं डीजे प्रतिबंधित रहेंगे नियमो का पालन न करने वालों पर प्रशासन द्वारा सख्त कार्यवाही की जाएगी।इसके अलावा प्रेशर हॉर्न का उपयोग न करने और परिजनों द्वारा नाबालिगों को वाहन ना देने को कहा गया। बैठक में आग्रह किया गया कि होलिका दहन के कार्यक्रम को शांतिपूर्ण रूप से सफल बनाने में लोग आगे आएं।सड़कों पर आने-जाने वालों लोगों के उनकी सहमति के बिना रंग ना लगाएं।वाहनों में चल रहे लोगों पर पानी ना फेंके जिससे की दुर्घटना की संभावना अक्सर बनी होती है।आपसी भाईचारा स्थापित करते हुए होली मनाने का आग्रह किया गया। सार्वजनिक जगह पर बैठकर मदिरापान नहीं करने की हिदायत दी गई।इस बैठक में के जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक, एवं पत्रकार मौजूद रहे।