- शमा ईरानी
मुंबई/वशिष्ठ वाणी। 12 फरवरी 2022 को केसीएफ प्रेजेंट्स तीसरे बॉलीवुड आइकोनिक अवार्ड 2022 (Bollywood Iconic Award 2022) का आयोजन मुम्बई के मेयर हॉल में किया जा रहा है। यहां केसीएफ एंटरटेनमेंट मैगज़ीन लांच की जाएगी साथ ही इस विशेष अवसर पर 12 पेज का शानदार केसीएफ कैलेंडर भी लांच किया जाएगा।

डॉ कृष्णा चौहान न सिर्फ एक सफल बॉलीवुड डायरेक्टर हैं, एक्टिव सोशल वर्कर हैं बल्कि अवार्ड्स फंक्शन्स करवाने के मामले में सबसे चर्चित शख्सियत माने जाते हैं।
नए साल 2022 में वह मुम्बई में “बॉलीवुड आइकोनिक अवार्ड 2022” करवाने जा रहे हैं। केसीपी (कृष्णा चौहान प्रोडक्शन) के अंतर्गत वह नए साल में फ़िल्म भी शुरू करने वाले हैं जिसका सब्जेक्ट यूनिक होगा।
बता दें कि कृष्णा चौहान फाउंडेशन (Krishna Chauhan Production) के अंतर्गत कृष्णा चौहान कई अवॉर्ड्स (Awards) शो का आयोजन करते आये हैं।
केसीएफ के अंतर्गत बॉलीवुड लीजेंड अवॉर्ड, बॉलीवुड आइकोनिक अवॉर्ड, लीजेंड दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड और महात्मा गांधी रत्न अवार्ड का आयोजन पिछले कई वर्षों से किया जाता रहा है।