नई दिल्ली. कंझावला मामले के आरोपियों के ब्लड सैम्पल शुक्रवार को फोरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला (एफएसएल) ने दिल्ली पुलिस को सौंप दिए. अब यह बात साफ हो जाएगी कि आरोपियों ने घटना वाली रात शराब पी थी या नहीं. इतना ही नहीं, मृतक लड़की अंजलि सिंह के ब्लड में अल्कोहल था या नहीं, एफएसएल ने इसकी रिपोर्ट भी तैयार कर ली है और जल्द ही वह इसे जांच टीम के हवाले कर देगी. घटनास्थल की रिपोर्ट भी रोहिणी स्थित एफएसएल ने पुलिस को सौंपी है.
गौरतलब है कि नए साल के पहले ही दिन तड़के एक युवती की स्कूटी को एक कार ने टक्कर मार दी थी और कार में फंस गयी युवती को आरोपी लगभग 12 किलामीटर तक सुल्तानपुरी से कंझावला तक सड़कों पर घसीटते रहे जिससे उसकी मौत हो गई थी. पुलिस ने घटना के सिलसिले में सात लोगों को गिरफ्तार किया था.
Kanjhawala Case: 11 पुलिसकर्मी निलंबित
दूसरी ओर, अधिकारियों ने कहा कि दिल्ली पुलिस ने कंझावला मामले में शुक्रवार को अपने 11 कर्मियों को निलंबित कर दिया. उन्होंने बताया कि जिन पुलिसकर्मियों को निलंबित किया गया है, वे घटना के समय रास्ते में पीसीआर और चौकियों में ड्यूटी पर थे. गृह मंत्रालय ने इस मामले में बृहस्पतिवार को दिल्ली पुलिस को तीन पीसीआर वैन और दो चौकियों में ड्यूटी पर तैनात सभी कर्मियों को निलंबित करने का निर्देश दिया था.