25 दिनों तक चले सांस रोक देने वाले मुकाबलों के बाद टी20 विश्वकप का फाइनल मुकाबला आज ऑस्ट्रेलिया (Australia) और न्यूजीलैंड (New Zealand) के बीच खेला जाएगा. न्यूजीलैंड (New Zealand) लगातार आईसीसी के तीनों प्रारूप के फाइनल में जगह बनाने में सफल रहा है. इस साल की शुरुआत में विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप का खिताब जीता और 2019 क्रिकेट विश्व कप में उपविजेता रहे. वहीं, 2015 में भी उपविजेता रहे. यानी लगातार तीन विश्व कप के फाइनल में खेलने वाली टीम बनी है.
5 बार वनडे विश्वकप जीता है ऑस्ट्रेलिया (Australia)
ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान (Pkistan) को सेमीफाइनल में हराकर फाइनल में जगह बनाई है. वहीं न्यूजीलैंड ने इंग्लैण्ड को सेमीफाइनल में हराकर जगह बनाई है. आस्ट्रेलिया ने 50 ओवर के क्रिकेट में रिकार्ड पांच विश्व कप खिताब जीते हैं लेकिन दिलचस्प बात है कि वह अभी तक टी20 विश्व कप ट्राफी अपने नाम नहीं कर पाया है.
न्यूजीलैंड (New Zealand) का पहला टी20 विश्व कप फाइनल
वहीं दूसरी ओर न्यूजीलैंड (New Zealand) हमेशा आईसीसी (अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद) की प्रतियोगिताओं में निरंतर प्रदर्शन करती रही है और अब लगता है कि केन विलियमसन के कुशल नेतृत्व में उसके पास आगे बढ़ने का आत्मविश्वास मौजूद है. यह उनका पहला टी20 विश्व कप फाइनल होगा और अगर वे इसे जीत जाते हैं तो यह देश के लिये शानदार उपलब्धि होगी जहां से लगातार विश्व स्तरीय खिलाड़ी निकलते रहते हैं. मैच भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे शुरू होगा.