महाराष्ट्र शासन की और से सभी जिलो मे पुलिस भर्ती प्रक्रिया शुरू की गई है इसमे तयारी कर रहे युवाओ के लिए निशुल्क शिबिर आयोजन ७ दिसंबर को सुबह १०.३० बजे से शाम ५.३० बजे तक परतवाडा कल्याण मंडपम् कोर्ट रोड यहा मुख्य मार्गदर्शन शिबिर का भव्य आयोजन किया गया है इसपे प्रशासक़िये अधिकारी मुख्य मार्गदर्शन करेंगे । यह शिबिर का भव्य आयोजन अचलपुर उपविभागीय राजस्व कार्यालय, नगर परिषद अचलपुर तथा परतवाडा पुलिस स्टेशन की और से आयोजित किया गया है । सभी भर्ती की तयारी कर रहे छात्राओ को यह शिबिर का अवश्य लाभ ले यह मुख्य आवाहन अचलपुर उपविभागिय अधिकारी संदीपकुमार अपार इन्होंने की है ।