पिता बेटे की हरकत से बौखलाए
- संवाददाता रूपेश कुमार राज
भागलपुर/वशिष्ठ वाणी। कलयुगी बेटे ने पिता से ही दस लाख का डिमांड कर दिया है, गोपालपुर थाना क्षेत्र के तिरासी गांव के निवासी रणधीर प्रसाद सिंह ने अपने बड़े बेटे विकास कुमार उर्फ बिट्टू सिंह के विरुद्ध थाने में आवेदन दिए हैं। वहीं उन्होंने बताया कि मेरा बड़ा पुत्र हमसे दस लाख रुपये का रंगदारी मांग रहा है। नहीं देने पर हमारे साथ मारपीट किया। मेरे गाड़ी का शीशा भी फोड़ दिया है। अपनी सुरक्षा को लेकर थाने में आवेदन दिए हैं।
वही विस्वस्थ सूत्रों ने बताया की रणधीर प्रसाद सिंह को अनुकंपा पर कोलवरी बोकारो में नौकरी लगा और अब वह रिटायर हो गए है।
बड़ा पुत्र विकाश कुमार जो की दस साल पूर्व ही भारत सरकार के आर्मी नौकरी से रिजाइन मार कर अपने घर में ही रह रहा था।
विकास कुमार शादी सुधा है। इनको एक पुत्र एवं एक पुत्री है। जो की बोकारो में रह कर मेडिकल की पढ़ाई कर रहा है।
दूसरा पुत्र चंदन भी शादी सुधा है। ये अपने माता पिता के साथ ही रहता है ।
तीसरी संतान पुत्री है जिनका सहरसा जिला में शादी हो चुकी है।वही बड़े पुत्र के द्वारा अपने छोटे भाई से जमीन जायदाद की बटवारा करने को एक लंबे समय से बोला जा रहा था। लेकिन गार्जियन के द्वारा नही बटवारा करने से पिता और पुत्र में इतना बाद विवाद बढ़ गई की स्कॉर्पियो से ललमिटिया जा रहे माता पिता से लड़ाई झगड़ा करने लगा। और बड़े पुत्र के द्वारा गाड़ी का शीशा तोड़ फोड़ कर दिया गया ।