गुजरात : GIDC गुजरात इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन मे बोहोत कंपनी है जैसे बोस्टिक, यूपीएल , श्रीराम, एमपीएल, लैंनक्सेस तथा और भी कई सैकड़ो एमएनसी कंपनी है जहा उत्तरप्रदेश ,बिहार, महाराष्ट्र तथा अन्य राज्यो से लोग यहा कंपनी मे कार्यरत है रोजगार यहा के झगाडिया GIDC सडक ढढाला व शांतिनगर तक पूरी गड्ढो से खुदी हुई खराब है GIDC तक रोड हादसे को मात दे रही है इस सडको का विकास कार्य २५ सालो से नही हुआ है और खड्डे दुनिया भर के है जिससे कई लोग रोज ग्रसित होते है । रोजाना कई लाखो लोगो का आना जाना यहा से सुबह से शुरू हो जाता है यहा गंदगी भी बोहोत ज्यादा मात्रा मे है और रोजाना कोई प्रशासन द्वारा साफ सफाई नही है । इसे क्यु नही ध्यान मे लिया जा रहा यह स्थानिक लोगो की परेशानी है मगर यहा ज्यादा तर बाहर राज्यो के लोग होने की वजह इसका विकास कार्य नही हो रहा है यह मुख्य समस्या बन रही है ऐसा स्थानिक नवागाव तथा ढढाला के नागरिको का कहना है ।