पत्थलगांव नगर से लगी nh-43 की सड़क जो पूरन तालाब से लेकर एसडीएम ऑफिस तक आधा किलोमीटर की सड़क अपनी जर्जर, गड्ढे नुमा सड़क के कारण नागरिकों के लिए जी का जंजाल बन चुकी है एनएच की सड़क पर बारिश में बने बड़े-बड़े गड्ढे जो बारिश बीतने के बाद भी जस के तस बने हुए हैं , ।गड्ढों पर से होकर नागरिकों को मौत के मुंह से होकर जाना पड़ रहा है जहां बरसात समाप्त होने के बावजूद भी लगातार गाड़ियां इन गड्ढों में फस कर परेशानियों के अलावा आर्थिक परेशानी झेलने को मजबूर हैं ।आधा किलोमीटर की एसडीएम ऑफिस तक की सड़क के अगल-बगल रहवासियों का धूल के उड़ते गुब्बार से जीना दुश्वर हो चुका है ।विगत कुछ दिनों पूर्व पालडीह के निवासियों ने इस सड़क के लिए चक्का जाम तक किया था जिसके बाद सड़क को बारिश खत्म होते ही तत्काल बनाने की आश्वासन दिया गया था ।पत्थलगांव के समीप एनएच 43 की पूरन तालाब से एसडीएम ऑफिस तक की सड़क जस की तस स्थिति में दिखाई पड़ रही हैं जबकि रायगढ़ रोड एवं अंबिकापुर रोड पर बारिश के बाद सड़कों का सुधार कार्य तेजी से हो रहा है किंतु पूरन तालाब से लेकर एसडीएम ऑफिस तक की सड़क का सुधार कार्य नहीं होना एनएच विभाग की लापरवाही को दर्शाता है नागरिकों का कहना है कि यदि जल्द ही इस सड़क का सुधार कार्य नहीं किया गया तो चक्का जाम आंदोलन किया जावेगा।