राजकीय डुंगर कालेज ने जीते एक स्वर्ण, एक रजत तथा 03 कांस्य सहित कुल 05 पदक…
- वशिष्ठ वाणी ब्यूरो।
बीकानेर। श्रीगंगानगर स्थित डीएवी कालेज में 17 वीं अंतर महाविद्यालय कराटे प्रतियोगिता सम्पन्न हुई। प्रतियोगिता में राजकीय श्रीडुंगर महाविद्यालय बीकानेर से पांच सदस्यी टीम ने विभिन्न भार वर्ग में भाग लिया तथा सभी पांचो खिलाड़ियों ने पदक प्राप्त किये। जिसमें ओवर 84 केजी वेट केटेगरी में स्वर्ण पदक भरत गांधी, अंडर 50 केजी में रजत पदक हर्षित उपाध्याय, अंडर 55 केजी में कांस्य पदक हिमांशु सारस्वत, अंडर 60 केजी में कांस्य पदक विक्रम सिंह, अंडर 84 केजी में कांस्य पदक गोविंद राम केवतिया ने प्राप्त कर बीकानेर का नाम रोशन किया।
राजकीय श्रीडुंगर महाविद्यालय के वाईस प्रिंसिपल डॉ सतीश गुप्ता ने बताया कि ओवर 84 केजी में भरत गांधी का चयन कुरुक्षेत्र युनिवर्सिटी में आयोजित अंतर विश्वविद्यालय कराटे राष्ट्रीय खेलकूद प्रतियोगिता में किया गया है। श्रीडुंगर कालेज के प्रिंसिपल जीपी सिंह तथा खेल प्रभारी मुख्तियार अली द्वारा सभी विजेता खिलाड़ियों को बधाई एवं शुभकामनायें प्रेषित की गई है।