- दिनेश शिंदे
6 मार्च क्रिकेट के लिए विशेष रहा. भारतीय क्रिकेट (Team India) के लिए तो कमाल. भारतीय टीम ने श्रीलंका (Sri Lanka) को पहले टेस्ट मैच में 1 इनिंग और 222 रनों से हराया. इस जीत से भारतीय टीम 2 मैचों में 1- 0 से आगे हो गई. (India win Against SL by 222 runs) भारतीय टीम के जीत के बारे में अलग क्या लिखें और शुरुवात कैसे करें. क्योंकि भारतीय टीम जब पूरे जोश जूनून के साथ खेलती है तो बड़ी बड़ी टीमों के खिलाफ किस तरह परफॉर्म करती है यह सभी जानते हैं. खैर भारतीय टीम के लिए जीतना भी लिखे, बोले कम लगता है कई बार तो तारीफ के लिए शब्द भी नहीं मिलते. श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट मैच इसका ही एक और उदाहरण है. श्रीलंका से भारतीय टीम आसानी से जीत गई उस जीत में कई हीरोज थे. दोनों टीमों में यही एक अंतर था की श्रीलंका के टीम में अच्छे खिलाड़ी हैं लेकिन भारतीय पीच पर भारतीय बल्लेबाजों, गेंदबाजों का सामना करना मुमकिन नहीं होता.
पहले टेस्ट मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने के फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 574 रनों का स्कोर बनाया. इसके जवाब में श्रीलंकाई टीम पहली पारी में 174 रन पर ऑल आउट हो गई. और फिर फॉलोऑन खेलते करते हुए दूसरी पारी में 178 रन बना पाई. पहली पारी में श्रीलंका के लिए पथुम निसांका ने (Pathum Nissanka Silva) 61(133) रन बनाए वहीं दूसरी पारी में निरोशन डिकवेला ने (Niroshan Dickwella) 51(81) रन बनाए. अब बात मैच के हीरोज की.

श्रीलंका के खिलाफ जीत में पहले हिरो हैं सर रविंद्र जडेजा (Sir Ravindra Jadeja Hero Of Match)
रविंद्र जडेजा ने मैच में पहले तो बल्ले से लाज़वाब 175 रनों की पारी खेली. फिर गेंद से धमाल मचाया. दोनों पारी को मिलाकर 9 विकेट लिए. पहली पारी में रविंद्र जडेजा ने 13 ओवर किए जिसमें 41 रन देकर 5 विकेट चटकाए. दूसरी पारी में 16ओवर में 46 रन देते हुए 4 विकेट लिए.
वो इक इनिंग में 150 रन बनाने के साथ 5 विकेट लेनेवाले वर्ल्ड के छठे और भारत के लिए ऐसा करनेवाले तीसरे खिलाड़ी भी बने. इससे पहले वीनू मांकड़, पॉली उमरीगर यह कीर्तिमान बना चुके हैं. वीनू मांकड़ ने (Vinoo Mankad)1952 में इंग्लैंड के खिलाफ 184 रन की पारी खेली थी और 5/196 विकेट हासिल किए थे. पॉली उमरीगर (Polly Umrigar) ने 1962 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 172 रन के अलावा 5/107 विकेट लिए थे.
वर्ल्ड क्रिकेट में देखें तो वहां एक पारी में 150 से ज्यादा रन और पारी में 5 विकेट लेने का रिकॉर्ड डेनिस एटकिंसन, गैरी सोबर्स, मुस्ताक मोहम्मद के नाम दर्ज है.
डेनिस एटकिंसन (Denis Atkinson) ने 1955 में ऑस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ 219 रन बनाए और 56 रन खर्च कर 5 विकेट प्राप्त किए.
1966 में इंग्लैंड (England) के विरुद्ध गैरी सोबर्स (Gary Sobers)ने 174 की पारी खेली बाद में 41 रन देकर 5 विकेट चटकाए.
मुस्ताक मोहम्मद (Mushtaq Mohammad) का रिकॉर्ड भी यही दर्शाता है उन्होंने न्यूजीलैंड (New Zealand) के सामने 1973 में 201 रन बनाए और 41 विकेट 5/41 किए.
2017 में भी रविंद्र जडेजा ने गेंदबाजी में ऐसा ही प्रदर्शन किया था. उस वक्त कोलंबो में उन्होंने ने 152 रन देकर 5 विकेट लिए थे और सामने वाली टीम थी श्रीलंका.
रविंद्र जडेजा के बाद बात दूसरे हीरो रविचंद्रन अश्विन की. (Ravichandran Ashwin Records)
रविचंद्रन अश्विन को लेकर सभी को जैसी उम्मीद थी उन उम्मीदों पर वह फिर सही साबित होते नजर आए. इस पहले टेस्ट की पहली पारी में रविचंद्रन अश्विन ने 82 गेंदों पर 61 रन बनाए. इसके अलावा रवींद्र जडेजा के साथ महत्वपूर्ण शतकीय साझेदारी निभाई 130 रनों की. गेंदबाजी में भी उनका प्रदर्शन अच्छा रहा. पहली पारी में उन्होंने 20 ओवर में 49 रन देते हुए 2 विकेट झटके. दूसरी पारी में रविचंद्रन अश्विन ने 21 ओवर में 47 रन दिए 4 चटकाए.
श्रीलंका के खिलाफ अच्छे प्रदर्शन के साथ रविचंद्रन अश्विन अब सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों के टॉप 10 लिस्ट में शामिल हुए हैं. पहली पारी में 2 विकेट लेकर रविचंद्रन अश्विन न्यूजीलैंड के दिग्गज रिचर्ड हेडली (431 विकेट) से आगे निकले. बाद में दूसरी पारी में वह दूसरा विकेट लेते हुए श्रीलंका के रंगाना हेराथ (433 विकेट) को पीछा छोड़ा. भारत के बड़े खिलाड़ी कपिल देव (434 विकेट) को भी उन्होंने पीछे छोड़ा. (Ravichandran Ashwin breaks record of Richard Headley, Rangana Herath, Kapil Dev)
अब रविचंद्रन अश्विन के 436 विकेट हैं. उनसे आगे डेल स्टेन (439 विकेट), कर्टनी वॉल्श (519 विकेट), स्टुअर्ट ब्रॉड (537 विकेट), ग्लेन मैकग्रा (563 विकेट), अनिल कुंबले (619 विकेट), जेम्स एंडरसन (640 विकेट), मुथैया मुरलीधरन (800 विकेट) शेन वॉर्न (708 विकेट) हैं.

- इस कड़ी में अगले हैं ऋषभ पंत

- हनुमा विहारी (Hanuma Vihari)
हनुमा विहारी को नंबर 3 पर बल्लेबाजी मौका मिला. इस मौके का लाभ उठाने का उनका प्रयास रहा. हनुमा ने 56 रन बनाए. भारतीय टीम को 52 रनों शुरुआत मिलने के बाद हनुमा ने इस मोमेंटम को बनाए रखने पर काम किया. उनकी विराट कोहली के साथ 90 रन की पार्टनरशिप रही.
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (World Test championship) में के तरफ आगे बढ़ते हुए हर एक मैच, हर एक सीरीज जरूरी है. भारतीय टीम और दुनिया की सभी टीमें जो वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप खेल रही हैं वह जानती हैं की यहां गलती की गुंजाइश बहुत कम है. गलती का खामियाजा वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप से बाहर होने के तौर पर हो सकता है. इस बात को ध्यान में रखते हुए सभी टीमें अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना चाहती हैं. साउथ अफ्रीका में सीरीज गंवाने के बाद श्रीलंका के खिलाफ जीत से शुरुआत करना भारतीय टीम, भारतीय टीम के फैंस लिए बेहतर है.
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप पॉइंट्स टेबल में भारत फिलहाल 5 वे नंबर पर है. भारत के 65 पॉइंट्स हैं और जीत/हार 54.16 पर्सेंट है. 5 मैचों में भारत को जीत मिली है 3 में हार 2 मैच ड्रॉ रहे हैं. वही 4 सीरीज जीती है.
भारत श्रीलंका टेस्ट सीरीज अगला मैच 12- 16 मार्च 2022 दौरान होगा. (Ind Vs Sl Day Night Test 2022) बेंगलुरू में यह डे नाइट टेस्ट मैच होगा.