IND vs WI, 1st T20I: रवि बिश्नोई (Ravi Bishnoi) अपने पहले ही अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में मैन ऑफ द मैच बने.
कोलकाता: वनडे सीरीज में भारत (India) के हाथों 3-0 से हारने वाली विंडीज टीम (Windies team) के खिलाफ भारत ईडेन गॉर्डन (Eden Gordon) में खेले जा रहे टी20 सीरीज (T20 Series) के पहले मुकाबले में विंडीज को 6 विकेट से हराकर 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है. विंडीज से जीत के लिए मिले 158 रनों का पीछा करते हुए कप्तान रोहित और इशांत शर्मा ने पहले विकेट के लिए 7.3 ओवरों में 64 रन जोड़कर बेहतरीन शुरुआत दी, लेकिन उसके बाद चार गेंदों के भीतर ही इशान और विराट कोहली (Virat Kohli) के विकेट गिरने से भारत पर थोड़ा दबाव आ गया.
खेल जगत की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें..
ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के सस्ते में लौटने ने चिंता और बढ़ा दी, लेकिन ऐसे समय जब आखिरी ओवर में जीत के लिए भारत को लगभग 32 रन बनाने थे।
सूर्यकुमार यादव (Suraykumar Yadav) और वेंकटेश अय्यर (Venkatesh Iyer) ने वैसा ही खेल दिखाया जिसकी दरकार थी. इन पलों में विंडीज की खराब गेंदबाजी ने भी खासी मदद की. और भारत मुकाबला सात गेंद और छह विकेट बाकी रहते अपनी झोली में डालते हुए 1-0 की बढ़त बना ली.