• दिनेश शिंदे

मुंबई/वशिष्ठ वाणी। 19 जनवरी 2022 से टीम इंडिया- टीम साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज खेली जाएगी. टेस्ट सीरीज गवाने के बाद टीम इंडिया की नजर वनडे सीरीज जीतने पर होगी. पहला वनडे मुकाबला बोलैंड पार्क, पार्ल (IND vs SA 1st ODI Boland Park, Paarl) में खेला जाएगा. साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया की कप्तानी केएल राहुल (KL Rahul, Captain) करेंगे. तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah, Vice Captain) उपकप्तानी की जिम्मेदारी संभालेगे. लेकिन के एल राहुल के लिए वनडे सीरीज आसान नहीं होगी. कुछ सवाल है जिनके जवाब के एल राहुल और कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) को ढूंढने हैं. इन में से कुछ सवालों के शायद जवाब मिलते नजर आ रहे हैं. कल पहला वनडे मैच खेला जाएगा. इससे पहले के एल राहुल की आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस हुई. इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में कई अहम बातों के बारे में उन्होंने (के एल राहुल ने) बताया. जैसे कि राहुल कौन से बैटिंग पोजिशन पर खेलेंगे, टेस्ट की कप्तानी के बारे में उनकी सोच आदि.

के एल राहुल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में जो बातें कही उससे लगता है की शिखर धवन (Shikhar Dhawan) – के एल राहुल ओपिंनिग करेंगे. ऋतुराज गायकवाड़ को इंतजार करना होगा. के एल राहुल ने बैटिंग पोजिशन के बारे आगे बताया की किसी भी नंबर पर बैटिंग के लिए तैयार होना चाहिए यानी फ्लेक्सिबिलिटी जरूरी है इस टीम में. टेस्ट कप्तानी के सवाल के जवाब में राहुल ने कहा अगर टेस्ट कप्तानी मिलती है तो यह एक सम्मान की बात होगी. ड्रीम कम ट्रू होगा और बड़ी जिम्मेदारी होगी लेकिन अभी मेरा फोकस यह वनडे सीरीज है.

प्रेस कॉन्फ्रेंस में के एल राहुल ने पिच को लेकर कहा “हर वेन्यू अलग है, पार्ल की पिच ऐसी दिखती है कि वह स्पिनरों को टेस्ट सीरीज की तुलना में बहुत कुछ ऑफर करती है. हमारे पास अच्छे स्पिनर हैं, अश्विन की टीम में वापसी हुई है और हम जानते हैं कि वह क्या क्वालिटी लाते हैं. चहल अच्छा कर रहे हैं, इसलिए वे वास्तव में हमारे लिए महत्वपूर्ण हो जाते हैं.” के एल राहुल के बातों को एनलिसिस करते हुए अगर प्लेयिंग एलेवन चुनने की कोशिश करें तो ओपनिंग के बाद गेंदबाजी में शायद रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) – युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) दोनों खेलते हुए नजर आ सकते हैं. हालांकि यह कल ही स्पष्ट होगा की रविचंद्रन अश्विन – युजवेंद्र चहल दोनों खेलेंगे या उन दोनों में से कोई एक.

नंबर 4 पर बल्लेबाजी कौन करेगा ?

नंबर 4 का जिक्र होते ही कई बातें सामने आती है. 2019 वर्ल्ड कप से पहले नंबर 4 पर कई खिलाड़ियों को ट्राई किया गया और वर्ल्ड कप में 4 नंबर पर सही खिलाड़ी नही होने का खामियाजा टीम इंडिया को भुगतना पड़ा. जिसके बाद इस अहम बैटिंग पोजीशन के लिए एक प्रकिया में काम शुरू किया गया है. जिसमें सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) और श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) का नाम टॉप पर है. वो (श्रेयस) पिछले साल कंधे की चोट के कारण वो टीम से बाहर हो गए थे. श्रेयस अय्यर ने इंजर्ड होने से पहले जब भी उन्हें मौका मिला तब अच्छी पारियां खेली थी. न्यूजीलैंड में शतक जड़ा था. श्रेयस के इंजरी के चलते सूर्यकुमार को बैटिंग अपॉर्च्युनिटी मिली. इस दौरान सूर्यकुमार ने इंप्रेस किया है. अब जब श्रेयस टीम में आ गए हैं तो शायद उन्हें 4 नंबर पर बल्लेबाजी के लिए चुना जा सकता है. श्रेयस अय्यर ने 22 वनडे मैचों में 100 के स्ट्राइक रेट से 813 रन बनाए हैं. वही सूर्यकुमार यादव ने 3 वनडे मैचों में 122 के स्ट्राइक रेट से 124 रन बनाए हैं. हालांकि के एल राहुल ने बैटिंग पोजिशन में फ्लेक्सिबिलिटी की बात कही है ऐसे में दोनों के बैटिंग ऑर्डर में बदलाव भी दिख सकता है.

तेज गेंदबाजी की मुख्य जिम्मेदारी जसप्रीत बुमराह और भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) पर होगी. तीसरे तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज, दीपक चाहर में से कोई एक खेलेगा. अगर एक स्पिनर यानी रविचंद्रन अश्विन या युजवेंद्र चहल में से कोई एक खेलता है तब शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) – वेंकटेश अय्यर (Venkatesh Iyer) इन दोनों में से एक को मौका मिलेगा.

अगर टीम इंडिया एक स्पिनर के साथ खेलती है तब टीम कुछ इस तरह होगी


के एल राहुल (कप्तान), शिखर धवन, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर/वेंकटेश अय्यर, दीपक चाहर/ मोहम्मद सिराज, रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह

अगर टीम इंडिया दो स्पिनर के साथ खेलती है तब टीम कुछ इस तरह होगी

के एल राहुल (कप्तान), शिखर धवन, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दीपक चाहर/मोहम्मद सिराज, रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल.

टीम इंडिया- साउथ अफ्रीका के बीच मुकाबला कितने बजे से शुरू होगा? 


भारतीय समयानुसार दोपहर 1.30 बजे टॉस होगा.मैच का लाइव टेलीकास्ट 2.00 बजे से शुरू होगा.

टीम इंडिया- साउथ अफ्रीका मैच लाइव टेलीकास्ट कहां देखें?
पहले वनडे मुकाबले का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं.

कौनसे प्लेटफार्म पर ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग देखें?

डिज्नी प्‍लस हॉटस्‍टार

By VASHISHTHA VANI

हिन्दी समाचार पत्र: Latest India News in Hindi, India Breaking News in Hindi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

x