अमेजन पर कई ऐसे एंटी डेंड्रफ ( Dandruff)  शैम्पू मिल रहे हैं जो पूरी तरह नेचुरल प्रोडक्ट से बने हैं और इनमें हार्मफुल कैमिकल नहीं. अच्छी बात ये और है कि डील में इन पर पूरे 40% तक का ऑफ है. देखिये रेगुलर शैम्पू की बजाय कौन से ऐसे शैम्पू हैं जो सर्दियों में आपको डेंड्रफ ( Dandruff)  से मुक्ति दिला सकते हैं.

1-Selsun Suspension Anti Dandruff Shampoo, Clears away dandruff flakes, Relieves from excessive oil, Relieves from dandruff related itching (120ml)

बालों में से डेंड्रफ ( Dandruff) दूर करने के लिये रेगुलर शैम्पू के अलावा अगर कुछ अच्छा शैम्पू चाहते हैं तो सेल्सन शैप्पू जरूर ट्राई करें. ये सिर से एक्स्ट्रा ऑइल हटाकर डेंड्रफ को कम कर देता है और खुजली को कम करता है. इसकी कीमत है 348 रुपये लेकिन डील में मिल रहा है 295 रुपये में.

2-Mamaearth Tea Tree Anti Dandruff Shampoo, With Tea Tree & Ginger Oil, 250ml 

बालों से डेंड्रफ ( Dandruff)  दूर करने के लिये नेचुरल प्रोडक्ट से बना मामाअर्थ का शैम्पू भी अच्छा काम करता है. इसमें टी ट्री और अदरक का तेल है जो सिर में ड्राईनेस कम करता है और स्कैल्प से डेंड्रफ को कम करने में मदद करता है. एमेजॉन पर ये 349 रुपये में मिल रहा है

3-Biotique Bio Neem Margosa Anti Dandruff Shampoo and Conditioner, 340ml 

बायटोकि का शैम्पू भी एंटी डेंड्रफ है और इसकी कीमत है 299 रुपये लेकिन डील में मिल रहा है सिर्फ 218 रुपये में. इसमें नीम इसमें बैलेंस्ड ph फॉर्मूला है जिससे डेंड्रफ कम होता है साथ ही नीम और मार्गोसा से बना ये शैम्पू सिर के स्कैल्प पर ड्राइनेस और खुजली को कम करता है

4-Sebamed Anti Dandruff Shampoo, 200ml 

सेबानेड के प्रोडक्ट कुछ सालों में काफी पॉपुलर हुए हैं और इनके एंटी डेंड्रफ शैम्पू पर अच्छा डील चल रही है 600 रुपये का ये शैम्पू डील में सिर्फ 499 रुपये में मिल रहा है. इसमें 5.5 ph है जो बालों में डेंड्रफ को कम करता है. साथ ही इसमें Piroctone Olamine है जिससे डेंड्रफ से आराम मिलता है

5-Brillare Dandruff Control Shampoo For Rough, Dandruff Prone Hair, Shampoo 300 ml, Itchy & Flaky Scalp, Black Pepper Fruit & Wintergreen Fruit, 100% Vegan, Natural, Paraben-Free

एंटी डेंड्रफ शैम्पू में Brillare Dandruff Control Shampoo भी ऑफर में है जिसकी कीमत है 450 रुपये लेकिन डील में मिल रहा है 405 रुपये में. इस शैम्पू के इस्तेमाल से सिर में डेंड्रफ और उससे होने वाली खुजली कम होती है. . इसमें काली मिर्च और Wintergreen Fruit है जो बालों को हार्म नहीं करता साथ ही ये वीगन है और Paraben फ्री है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

x