नई दिल्ली। वर्तमान में देश की राजनीति में कर्मचारियों के मामले में पुरानी पेंशन योजना का मुद्दा काफी चर्चा का विषय बन गया है। गुजरात राज्य में विधानसभा चुनाव नजदीक हैं। चुनाव प्रचार में, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने गुजरात राज्य में कांग्रेस (Congress) के सत्ता में आने पर कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन योजना को लागू करने का वादा किया है।
राष्ट्रीय पेंशन योजना (National Pension System) में पेंशन बहुत कम मिलने के कारण पुरानी पेंशन योजना को फिर से लागू करने के लिए कर्मचारियों की बड़ी लड़ाई है ।
जिन राज्यों में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस सत्ता में है वहां कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन योजना लागू कर दी गई है जिसके चलते कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्विटर पर संदेश दिया है कि अगर गुजरात में कांग्रेस की सरकार बनती है तो कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन योजना को फिर से शुरू किया जाएगा ।