नई दिल्ली. पब्लिक सेक्टर के आईडीबीआई बैंक (IDBI Bank) ने अपने ग्राहकों को तगड़ा झटका दिया है. दरअसल, आज से इस बैंक का लोन महंगा हो गया है. बैंक ने मार्जिनल कॉस्ट बेस्ड लेंडिंग रेट (MCLR) में 20 बेसिस प्वाइंट्स तक बढ़ोतरी की है. एमसीएलआर में बढ़ोतरी से होम, ऑटो और पर्सलन लोन महंगे हो जाएंगे. बता दें कि रेपो रेट बढ़ने के बाद कई बैंकों ने एमसीएलआर बढ़ाए हैं.
आईडीबीआई बैंक की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक, एमसीएलआर की नई दरें 12 जनवरी, 2023 से लागू हैं. एमसीएलआर के बढ़ने का असर सीधे आपके लोन पर पड़ेगा, जिससे आपकी ईएमआई बढ़ जाएगी.
आईडीबीआई बैंक ने ओवरनाइट एमसीएलआर को बढ़ाकर 7.65% कर दिया है. एक महीने वाली एमसीएलआर के लिए 7.80%, 3 महीने के लिए 8.10% और 6 महीने के एमसीएलआर के लिए 8.30% दर निर्धारित की गई है. बैंक ने अपने ग्राहक के लिए 1 साल वाले एमसीएलआर पर 8.40%, 2 साल वाले एमसीएलआर पर 9% और 3 साल वाले एमसीएलआर 9.40 % निर्धारित की है.