पंजाब विधानसभा चुनावों (Punjab Assembly Elections) के लिए प्रचार जोर-शोर से जारी है. कांग्रेस, भाजपा, आप, अकाली दल समेत सभी पार्टियां अपनी पूरी ताकत झोंककर प्रचार कर रही हैं. इसी क्रम में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) पंजाब के फतेहगढ़ साहिब पहुंचे जहां उन्होंने एक जनसभा को संबोधित किया.
पंजाब से जुड़ी और भी खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें..
इस दौरान राहुल ने बताया कि कैप्टन अमरिंदर सिंह को आखिर क्यों पंजाब के मुख्यमंत्री के पद से हटाया गया. राहुल गांधी ने कहा कि कैप्टन ने बिजली आपूर्ति कंपनियों के साथ अपने कॉन्ट्रैक्ट का हवाला देते हुए राज्य के गरीब लोगों को मुफ्त बिजली देने से इनकार कर दिया था.
राहुल गांधी ने कहा, ‘मैं आपको बताऊंगा कि कैप्टन अमरिंदर सिंह को पंजाब के मुख्यमंत्री के पद से क्यों हटाया गया. इसका कारण यह है कि वह गरीब लोगों को मुफ्त बिजली देने के लिए राजी नहीं हुए. उन्होंने कहा कि मेरा बिजली आपूर्ति कंपनियों के साथ अनुबंध है.”
गौरतलब है कि कैप्टन अमरिंदर सिंह को पिछले साल सितंबर में कांग्रेस द्वारा पार्टी विधायक नवजोत सिंह सिद्धू के साथ सत्ता संघर्ष के बाद पंजाब के मुख्यमंत्री के रूप में पद छोड़ने के लिए कहा गया था. सिद्धू को राज्य कांग्रेस अध्यक्ष के रूप में भी नियुक्त किया गया था. अमरिंदर सिंह की जगह पर चरणजीत सिंह चन्नी को पंजाब की गद्दी पर बैठाया गया था. पार्टी के मजबूत क्षेत्रीय नेताओं में गिने जाने वाले अमरिंदर सिंह ने कहा था कि उन्होंने कभी भी कांग्रेस की ओर से “मुख्यमंत्री के रूप में इस तरह के हस्तक्षेप” का अनुभव नहीं किया था.