हिजाब (Hijab Controversy) को लेकर चल रहे विवाद के बीच जायरा वसीम (Zaira Wasim) ने अपनी राय व्यक्त की है. पूर्व एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर कड़े शब्दों के साथ मुस्लिम महिलाओं के समर्थन में अपनी बात रखी है. वे पोस्ट में लिखती हैं, ‘चली आ रही यह धारणा कि हिजाब एक च्वॉइस है, बिल्कुल गलत है. यह धारणा सुविधा या अज्ञानता की वजह से बनी है.’

जायरा हिजाब (Hijab) को लेकर कहती हैं कि हिजाब कोई विकल्प नहीं है, बल्कि इस्लाम में एक दायित्व है. इसी तरह, एक महिला जो हिजाब (Hijab) पहनती है, वे उस दायित्व को पूरा कर रही है, जो उन्हें उस ईश्वर ने दिया है जिससे वे प्यार करती हैं और उनके प्रति समर्पित हैं.’

जायरा खुद का उदाहरण देते हुए कहती हैं, ‘मैं एक महिला के तौर पर आभार और विनम्रता के साथ हिजाब (Hijab) पहनती हूं, इस पूरे सिस्टम का विरोध करती हूं जहां महिलाओं को केवल एक धार्मिक प्रतिबद्धता की वजह से रोका और परेशान किया जा रहा है.’

जायरा कहती हैं, ‘मुस्लिम महिलाओं के खिलाफ सोच को बढ़ावा देना और ऐसा सिस्टम बनाना, जहां उन्हें शिक्षा और हिजाब के बीच किसी एक को चुनना है या फिर इन्हें छोड़ना है, सरासर अन्याय है. आप उन्हें एक बहुत ही सीमित च्वॉइस के लिए मजबूर करने की कोशिश कर रहे हैं जो आपके एजेंडे को बढ़ावा देता है और फिर उनकी आलोचना करते हैं, जबकि वे आपके द्वारा बनाई गई चीजों में कैद हैं.’

By VASHISHTHA VANI

हिन्दी समाचार पत्र: Latest India News in Hindi, India Breaking News in Hindi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

x