- संवाददाता: रन्धा सिंह
चेकिंग के दौरान चढ़े पुलिस के हत्थे।
चंदौली। बबुरी पुलिस व एसटीएफ चन्दौली को मिली बड़ी सफलता। तस्करो के नायाब तस्करी करने तरीका को चन्दौली पुलिस ने किया ध्वस्त चाकलेट और बिस्किट के आड़ मे कर रहे थे गांजा की तस्करी मुखबिर की सूचना पर पकड़े गए। पकड़े गए कंटेनर से 520.260 किग्रा गांजा बरामद हुआ। पकड़े गए गांजे की कुल कीमत लगभग 50 लाख रुपये है। बतादे कि मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि आंध्र प्रदेश प्रदेश से कंटेनर में चाकलेट और बिस्किट के साथ गांजा रखकर तस्कर चंदौली के रास्ते भदोही जाने की फिराक में हैं।
जैसे ही सूचना बबुरी पुलिस व एसटीएफ की टीम मिली तत्काल मौके पर पहुचे थाना प्रभारी सत्येन्द्र विक्रम सिंह अपने हमराही के साथ लेवा तिराहा के पास घेराबंदी कर चेकिंग करने लगे। देखते हि देखते पुलिस के बिछाए जाल में तस्कर फंस गए। वही पुलिस ने पकड़े गए कंटेनर की तलासी ली तो उसमें। बिस्किट चॉकलेट के साथ लगभग 520.260 किग्रा गांजा बरामद हुआ। वही प्रेसवार्ता के दौरान चन्दौली एएसपी ने बताया कि पकड़े गए गांजा की कीमत अंतर्राष्ट्रीय बाजार में लगभग 50 लाख रुपये है। पूछताछ में तस्करों ने अपना नाम मो. मुनाजिर निवासी अनवरनगर मुदाराबाद, इमरान निवासी महमूदपुर माफी मुरादाबाद, लियाकत अली और हरिवंश यादव निवासी सांई बिहार कालोनी जौनपुर, दीपक सिंह और अनुज सिंह रव राय आदि शामिल रहे।