नवरंग मंदिर बहुद्देशिय संस्था पेंशनपुरा परतवाडा का शनिवार को अन्नकुट महाप्रसाद सफलता पूर्वक संपन्न किया गया परतवाडा के कई हजारो माता भक्तो ने मातारानी के दर्शन लेकर भंडारा का आस्वाद लिया । महाप्रसाद दोपहर १२ बजे से शाम ५ बजे तक चला । सफल बनाने हेतु सभी समिति तथा भक्तो ने भंडारा सफल कराया इसमे ।

मंदिर संस्था के अध्यक्ष सूर्यकांत जयस्वाल ,उपाध्यक्ष संतोष तिवारी ,सचिव निलेश सातपुते, संघटक अनिल पातालवंशी, सहसचिव प्रमोद डेरे ,कोषाध्यक्ष संजय कासार, मार्गदर्शक गजानन भाऊ कोल्हे, शशिकांत जयस्वाल, राजु सांगाणि, जयनारायण गुप्ता, संतोष मिश्रा, संतोष यादव,प्रशांत कुरई, संजय भगत, पवन यादव, राजेश मिश्रा, संजय यादव, अमित यादव, अशोक पातालवंशी,मनोज मिश्रा, रविंद्रसिंग बैस, रवि गुप्ता, गुड्डू जैन,राम यादव ,एकनाथ मंडले, दिलीप आस्वाणी, उमेश जयस्वाल, विनोद मिश्रा, प्रवीण जैन, अवधेश तिवारी, अमोल पातालवंशी, शुभम गुप्ता, अंचल तिवारी,अक्षय यादव, सर्वेश जयस्वाल, सनी मिश्रा, सुशील पातालवंशी, अनिकेत पातालवंशी, अभिषेक पातालवंशी,रोहित मालवीय, करण इटोरिया, गौरव पातालवंशी, भूषण पातालवंशी,वृषभ गुप्ता व अन्य कार्येकर्ताओं ने सफल बनाने परिश्रम लिए |