अमरावती : आप सभी रक्तदाताओ से नम्र निवेदन है कि अमरावती जिल्हे मे रक्त की कमी को देखते हुए विधायक रवि राणा और सांसद सौ नवनीत राणा इनके संकल्पना से १५.०१.२०२३ को सुबह ८.०० बजे से दोपहर ३.०० बजे तक सायन्स कोर मैदान बस स्टँड अमरावती याहा भव्य रक्तदान शिबीर का आयोजन किया गया है । इस रक्त महादान शिबीर में आप सभी जरुर आकर रक्तदान करे ताकि अमरावती में कोई भी मरीज खून की कमी के वजह से परेशान ना हो इसी उद्देश्य से यह महादान शिबिर राखा गया है । आप सभी के साथ के बिना २१०० रक्तदाताओ का जो हमने संकल्प रखा है वह पूरा होना पॉसिबल नहीं है । इसको सफल बनाये और एक जिंदगी बचाये इसी लिए आप सभी के साथ साथ अपने आस पास पडोस मित्र परिवार के साथ रक्तदान जरुर करे । आप सभी से जो भी व्हाट्स एप ग्रुप फेस बुक पर या मित्र परिवार जुड़ा हो उन सभी को रक्तदान शिबीर की जानकारी जरुर पहुंचाए जिससे कि २१००/- रक्तदाताओ से भी ज्यादा रक्तदाता का लक्ष्य पूरा कर सके प्रत्येक रक्तदाता को वायरलेस, ब्लूटूथ, हेडफोन के साथ साथ सन्मान चिन्ह के अलावा सन्मान पत्र सेभी सम्मानित किया जाने वाला है अधिक जानकारी संपर्क करने हेतु विरेन्द्र उपाध्याय प्रोजेक्ट डायरेक्टर युवा स्वाभिमान रक्तदान समिति से संपर्क करे ।
अमरावती सायन्सकोर मैदान मे १५ जनवरी को युवा स्वाभिमान का भव्य रक्तदान शिबिर ।
ByAkshay Yadav
Jan 8, 2023