मुंबई: मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (CM Eknath Shinde) नीत महाराष्ट्र सरकार ने पूर्ववर्ती महा विकास आघाडी (एमवीए) सरकार द्वारा केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) से राज्य के मामलों की जांच के लिए वापस ली गई आम सहमति के फैसले को पलट दिया है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
यह भी पढ़ें: Shashi Tharoor के दो चेहरे हैं: Madhusudan Mistry
मुख्यमंत्री कार्यालय के अधिकारी ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) के नेतृत्व वाले गृह विभाग ने राज्य के मामलों की जांच के लिए सीबीआई (CBI) से आम सहमति वापस लेने के एमवीए सरकार के फैसले को पलटने के प्रस्ताव दिया था, जिसे मुख्यमंत्री शिंदे ने मंजूरी दे दी है।’’