मुम्बई। ३ मार्च को राधे माँ के जन्मदिन के अवसर पर ‘श्री राधे माँ चैरिटेबल ट्रस्ट’ द्वारा ‘मुफ्त अनाज व पंखे वितरण तथा हेल्थ चेकअप कैंप’आयोजन किया गया है।

३ मार्च २०२३ को दोपहर १२ बजे से यह कार्यक्रम ओपल कन्वेंशन सेंटर ग्राउंड, स्काय क्लब के पास, लिंक रोड, बोरीवली (वेस्ट), मुम्बई में शुरू होगा।

‘मुफ्त अनाज व पंखे वितरण’ के लिए २८ फरवरी तक सुबह १० बजे से शाम ६ बजे तक आधारकार्ड के साथ श्रीराम ट्रेड सेंटर ग्राउंड फ्लोर,एसवीपी रोड,चामुंडा सर्कल के पास,बोरीवली (वेस्ट), मुंबई -९२ पर रजिस्ट्रेशन करवाना जरुरी है।

यह लाभ उन्ही लोगों को दिया जाएगा, जिन्होंने रजिस्ट्रेशन किया होगा इसके अलावा 3 मार्च को ही ‘मेडिकल व हेल्थ चेकअप कैंप’ का आयोजन भी किया गया है। जहाँ पर जरूरतमंदों व गरीबों को जांच के बाद मुफ्त दवाई व मुफ्त चश्मे वितरित किये जाएंगे और आँखों संबंधित सभी ऑपरेशन की सुविधा मुफ्त में उपलब्ध कराई जायेगी।

 इसी के साथ वहां पर श्री राधे माँ लोगों को दर्शन देंगी और आशीर्वाद देंगी। इस अवसर पर सभी भक्तगण सादर आमंत्रित है।

By VASHISHTHA VANI

हिन्दी समाचार पत्र: Latest India News in Hindi, India Breaking News in Hindi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

x