मुंबई: बॉलीवुड (Bollywood) की अपकमिंग (Upcoming) फिल्म ‘ऊंचाई’ (Uunchai) इन दिनों काफी सुर्खियों में है। इस फिल्म में बॉलीवुड के कई दिग्गज अभिनेता एक साथ नजर आने वाले है। इस फिल्म में बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan), अनुपम खेर (Anupam Kher), बोमन ईरानी, नीना गुप्ता, सारिका और एक्ट्रेस परिणीती चोपड़ा भी अपने मुख्य भूमिका में है। इस फिल्म का ट्रेलर 18 अक्टूबर 2022 को ही रिलीज हो चुका है। जो प्रशंसकों को बेहद पसंद आया है।
यह भी पढ़ें: Airlines कंपनियों ने 3 गुना बढ़ाए टिकटों के दाम
गानें में चारों के बीच की एनर्जी कमाल की हैं। उम्र भले पचपन की हो लेकिन जोश किसी युवा से कम नही हैं। ‘ केटी को ‘ गाने को कोरियोग्राफ किया है सेलेब्रेटी डांस मास्टर शबीना खान ने, जो कहती हैं ,” गाने के वक़्त बच्चन सर खुद वहाँ खड़े होकर व्यक्तिगत रूप से अवलोकन और पूर्वाभ्यास कर रहे थे और अनुपम जी,बोमन जी और डैनी सर की ऊर्जा भी कमाल की थी और यही वजह है कि ये गाना इतना खूबसूरत बन पाया। ऊंचाई 2022 में रिलीज होने वाली सबसे बड़ी और बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक है। यह एक ऐसी फिल्म है जिसकी मूल कहानी दोस्ती है। फिल्म की टैगलाइन- दोस्ती ही उनकी प्रेरणा हैं।