- संवाददाता आर्येन्द्र पाल सिंह
पुलिस की उदासीनता और लापरवाही के चलते शाहजहांपुर जिले का एक परिवार दबंगों दबंगई के चलते पलायन करने को मजबूर है. दबंग जमीन पर कब्जा करना चाह रहे हैं। बुजुर्ग महिला ने पहले थाना अध्यक्ष से गुहार लगाई जब कोई निस्तारण नहीं निकला तो एसपी ऑफिस का दरवाजा खटखटाया. महिला अपनी जमीन पाने के लिए लिए दर-दर भटक रही है।

उत्तर प्रदेश में भू-माफिया के खिलाफ सरकार सफाई अभियान चला रही है, लेकिन बस्ती जिले में भू माफिया के हौसले इस कदर बुलंद है कि वे पुलिस के साथ मिलकर सरेआम अवैध कब्जा करते नजर आ रहे हैं. दबंगों के गुंडई के आगे स्थानीय पुलिस और तहसील प्रशासन पूरी तरीके से नतमस्तक हो चुका है. अवैध निर्माण में वे दबंगों का पूरा साथ दे रहे हैं. पीड़ित महिला ने बताया कि दबंगों ने पहले पति और बेटे की जमीन पर कब्जा करने के लिए हत्या कर दी जिसके बाद डरा धमकाकर हमारी जमीन पर कब्जा कर लिया. घर से बेघर होने के बाद घर से मजबूरन पलायन कर लिया।

दरअसल आपको बता दें कि शाहजहांपुर जनपद के थाना मिर्जापुर क्षेत्र के गांव थाथरमयी गांव की रहने वाली बुजुर्ग महिला के पति और बेटे की जलालाबाद विधानसभा भाजपा के चेयरमैन का भाई दबंगों के साथ मिलकर बुजुर्ग महिला की जमीन पर कब्जा कर लिया है जिसके चलते बुजुर्ग पीड़ित परिवार घर से पलायन किया। पीड़ित ने सीएम योगी और पुलिस अधीक्षक जिला अधिकारी सहित तमाम बड़े अधिकारियों से न्याय की गुहारलगा चुकी है फिर भी पीड़ित महिला को न्याय नहीं मिल रहा है.