- संजय शर्मा ‘राज’
मीरा रोड। मीरा भायंदर के यूनिक गार्डन के पास फ़ायर ब्रिगेड है, उसके पास लॉ गार्डन व श्री शरणम सोसाइटी है के बीच के रोड पर 15 दिनों से ज्यादा समय से गटर व ड्रेनेज का पानी बहकर जमा होता है और जिससे वहां मच्छर पैदा हो रहे है, जिसकी वजह से वहाँ बीमारी पैदा होने का ख़तरा बढ़ रहा है और रोड के पास लोग कचरे का डिब्बा भी रखते है,जिससे वहां आसपास के लोंगो को बदबू का सामना करना पड़ता है, क्योंकि यहाँ इस रोड पर कचरा उठाने वाली गाड़ी 3 से 4 दिन में आती है। जिससे कई दिनों तक यहाँ कचरा पड़ा रहता है।

मीरा भायंदर महानगरपालिका की लापरवाही से यूनिक गार्डन में बीमारी फैलने का खतरा बढ़ रहा है। फ़ायर ब्रिगेड वालो ने बताया कि उन्होंने दो तीन बार फोन करके वार्ड ऑफिसर खैरे को शिकायत की थी, एक बार आये थे, लेकिन अभी तक गटर व ड्रेनेज के बहते पानी के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया।

उन्हें भी मच्छर इत्यादि से काफी तकलीफ होती है। लेकिन मीरा भाईंदर महानगरपालिका अभीतक कोई भी काम नहीं किया, जिससे शिकायत दूर हो। और इस रोड पर कचरे की गाड़ी भी 3 से 4 दिन में एक बार आती है। इसलिए सरकार व महानगरपालिक से निवेदन है कि जल्द से जल्द इस पर कार्यवाही करें, ऐसा आसपास के लोगो ने निवेदन किया है।
More Stories
भ्रष्ट अधिकारी के सहयोग से मालवणी में बन रहा है मौत का कुआं
1) मालवणी म्हाडा औंर दादासाहेब गायकवाड नगर मे बन रहा अवैध मौत का कुआं.. 2) म्हाडा के भ्रष्ट अधिकारी राहुल...
आयकर विभाग ने एशियन ग्रैनिटो के कई परिसरों पर की छापेमारी
अलीशा चंद्राकरी की रिपोर्ट आयकर विभाग ने 26 मई, 2022 को पूरे गुजरात में एशियन ग्रैनिटो के कई परिसरों पर...
नाकारा सरकारी सिस्टम से लाखों बेरोजगारों का भविष्य अधर में
राजस्थान पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा का पेपर फिर लीक...
बेटे और बहू के बाद पिता ने भी लगाई फांसी
मेवात. एक ही परिवार के बहू व जेठ की मौत के बाद अब पिता ने गांव के जंगलों में जाकर...
एंड्रयू साइमंड्स के अचानक निधन से सदमे है लोग
भारत के पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह भी साइमंड्स के अचानक निधन से आहत हैं. उन्होंने ट्वीट कर पूर्व क्रिकेटर को...
नवनीत राणा ने किया बड़ा हमला, कहा शिवसेना दाऊद है क्या?
मुंबई। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (CM Uddhav Thackeray) ने 14 मई को विशाल जनसभा को संबोधित किया. मुख्यमंत्री ने...