परतवाडा : प्रभाग ८ मे हुआ जानलेवा गड्ढा योगेश यादव मित्र परिवार ने उठाई दुरुस्त की मांग अचलपुर नगर परिषद मे आने वाले प्रभाग क्र. ८ विनायक नगर राठी इनके घर के समीप इस्थित एक गड्ढा बनगया है यह गड्ढा कोई साधारण नही इसका लोहा तक दिखने लगा है और उसी से यह जानलेवा गड्ढा बन गया है ८ नं प्रभाग मे हुए गड्ढे से यातायात परेशानी का सामना नागरिको को सहन करने पड रहा है । इसके पहले भी यहा इसी गड्ढे मे एक बछडे का पैर फसा था और वह चोटिल हुआ था । इसहि तरह रात के वक्त बच्चे तथा जानवर इसका शिकार बन रहे है । इस गड्ढे के लिए क्षेत्र के योगेश यादव मित्र परिवार ग्रुप की औरसे इस की पहल बनाई गई है । और मुख्य भूमिका जल्द ले ऐसी जानकारी न्यूज़ मे सामाजिक कार्येकर्ता योगेश यादव द्वारा दी गई है ।