• रामस्वरूप रावतसरे

राजस्थान के घौलपुर जिले के बाड़ी में डिस्कॉम के सहायक अभियन्ता और कनिष्ट अभियन्ता के साथ कांग्रेस विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा और उनके साथियों की और से मारपीट के मामले में सीआईडी- सीबी जांच कर रही है। मलिंगा के खिलाफ इस केस में आईपीसी की धारा 307 भी जोड़ दी गई है। वहीं हमले में घायल सहायक अभियन्ता और कनिष्ट अभियन्ता का जयपुर के सरकारी अस्पताल एसएमएस में इलाज चल रहा है। मारपीट में गंभीर रूप से घायल सहायक अभियन्ता के शरीर के अलग-अलग हिस्सों में 22 फ्रैक्चर आए हैं।

  • 3 दिन का रिमांड पूरा

बाड़ी के इस मामले में बाड़ी विधायक गिर्राज मलिंगा की गिरफ्तारी अभी तक नहीं हुई है। पुलिस ने जिन पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया था आज उनकी रिमांड अवधि पूरी होने पर फिर से कोर्ट में पेश किया जाएगा। सीआईडी- सीबी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुरेश जैफ के अनुसार टीम मामले की पड़ताल में लगी हुई है। अभी तक 5 नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है। जिनमें पार्षद प्रतिनिधि समीर खान भी शामिल है।

मारपीट में गंभीर से घायल सहायक अभियंता के शरीर के अलग–अलग हिस्सों में 22 फ्रैक्चर आए हैं।
  • आरोपियों से लाठी-डंडे बरामद

सीआईडी- सीबी की टीम ने इस केस में गिरफ्तार किए गए पांचों आरोपियों से रिमांड के दौरान कड़ी पूछताछ की। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने टीम को कई खुलासे किए हैं। आरोपियों की निशानदेही पर सहायक अभियन्ता और कनिष्ट अभियन्ता से मारपीट में काम में लिए गए लाठी-डंडों को बरामद कर लिया गया है।

  • विधायक ने पब्लिक पर लगाया आरोप

बाड़ी विधायक गिर्राज मलिंगा ने सहायक अभियन्ता, कनिष्ट अभियन्ता से मारपीट के मामले में खुद पर लगे सभी आरोपों से इनकार किया है। मलिंगा का कहना है कि उन्होंने डिस्कॉम के दोनों अफसरों से मारपीट नहीं की। बल्कि भ्रष्टाचार से तंग आकर जनता ने दोनों की पिटाई की थी। मलिंगा का कहना है कि सूचना मिलने के बाद जब वे डिस्कॉम के ऑफिस पहुंचे थे तो सहायक अभियन्ता, कनिष्ट अभियन्ता जमीन पर गिरे पड़े थे।

By VASHISHTHA VANI

हिन्दी समाचार पत्र: Latest India News in Hindi, India Breaking News in Hindi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

x