भगवंत मान की अगुआई में आम आदमी पार्टी ने पंजाब के विधानसभा चुनाव (punjab assembly election 2022) में बाकी सारे दलों की उम्मीदों पर झाड़ू फेर दी है. लेकिन एक वक्त था, जब राजनीति के अखाड़े में नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot singh sidhu) के साथ धोबीपाट खेलने से पहले दोनों दिग्गज ठहाकों के मैदान में आमने सामने थे. वो साल था 2006 और मैदान था- द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज (the great indian laughter challenge) का. उस कॉमेडी शो में भगवंत मान कंटेंस्टेंट के तौर पर हिस्सा ले रहे थे, और जज के रूप में सामने थे नवजोत सिंह सिद्धू.

16 साल बाद 2022 में वक्त ने करवट ली. भगवंत मान और नवजोत सिंह सिद्धू दोनों ही राजनीति के अखाड़े में आमने सामने आए. पंजाब के विधानसभा चुनाव में भगवंत मान जहां अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी की तरफ से उतरे तो सिद्धू ने कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष के तौर पर सियासी दम ठोका. नतीजे आए तो सिद्धू ‘ठोको ताली’ कहने लायक भी नहीं रहे. उनके गुरू हो जा शुरू… कहने से पहले ही भगवंत मान ऐसे शुरू हुए कि पार्टी को दो-तिहाई बहुमत से भी आगे ले गए. उधर सिद्धू खुद ही नहीं, उनकी पार्टी कांग्रेस भी क्लीन बोल्ड हो गई. पार्टी के हाथ से पंजाब की सत्ता तो गई ही, सिद्धू खुद अमृतसर ईस्ट में चुनावी लड़ाई हार गए.

By VASHISHTHA VANI

हिन्दी समाचार पत्र: Latest India News in Hindi, India Breaking News in Hindi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

x