नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) को सीबीआई ने 17 अक्टूबर को पूछताछ के लिए बुलाया है। सीबीआई (CBI) की नोटिस मिलने के बाद आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) ने एक के बाद एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करके भारतीय जनता पार्टी (Bhartiya Janata Party) और केंद्र सरकार पर हमला बोला। आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह (Sanjay Singh) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके भाजपा को ललकारते हुए कहा कि हम इन चीजों से डरने वाले नहीं हैं। भाजपा सोचती है कि वो आप के नेताओं को जेल में डालकर गुजरात में हार से बच जाएगी तो भाजपा हार से बचने वाली नहीं है। मनीष सिसोदिया ऐसे शिक्षा मंत्री हैं जिनके काम की चर्चा दुनिभार में हो रही है, ऐसे शिक्षा मंत्री को जेल में डालने की भाजपा तैयारी कर रही है।

संजय सिंह (Sanjay Singh) ने कहा सीबीआई (CBI) और भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने अपनी तैयारी करके मनीष सिसोदिया को सीबीआई दफ्तर बुलाया है, नोटिस भेजा है, पूछताछ के लिए बुलाया है। यह पूछताछ नहीं है बल्कि गिरफ्तारी करना है, जेल में डालना है, और क्यों जेल में डालना है? क्योंकि गुजरात के चुनाव की तारीखें घोषित होने वाली हैं, गुजरात में मनीष सिसोदिया का कार्यक्रम लग रहा। गुजरात के अंदर मनीष सिसोदिया की रैलियों, सभाओं का कार्यक्रम लग रहा है। उससे पहले ये नोटिस गिरफ्तारी का नोटिस हैा। ये नोटिस जेल में डालने का नोटिस है।