रातों-रात लखपति बनने की बात आपने जरूर सुनी होगी. लेकिन गूगल (Google) में गलती निकाल कर 66 करोड़ की इनामी राशि पाना बहुत बड़ी बात है. मध्य प्रदेश के इंदौर शहर (Indore) में ‘बग्स मिरर’ नाम की कंपनी चलाने वाले अमन पांडे ने इसे सच कर दिखाया है. दरअसल, अमन पांडे ने गूगल (Google) में लगभग 300 गलतियां ढूंढ निकाली हैं, जिसके चलते गूगल ने उन्हें 66 करोड़ रुपये इनाम में दिए हैं.

देश–विदेश की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें..

गूगल (Google) ने यह जानकारी दी है कि उसकी अलग-अलग सेवाओं के लिए बग की रिपोर्ट करने वालों को 87 लाख डॉलर का भुगतान किया है. इसमें इंदौर के अमन पांडे (Aman Pandey) और उनकी कंपनी बग्समिरर टॉप पर है, जिसके लिए गूगल ने उन्हें लगभग 66 करोड़ रुपये इनाम के तौर पर दिया है. गूगल ने एक ब्लॉग में इसका जिक्र भी किया है.

गौरतलब है कि अमन की कंपनी ने साल 2021 में सिर्फ 232 बग की रिपोर्ट की है. अमन ने 2019 से बग की रिपोर्ट कर रहे हैं. तब से अब तक वह एंड्राएड वल्नरेबिलिटी रिवॉर्ड प्रोग्राम (वीआरपी) के लिए 280 से अधिक वल्नरेबिलिटी के बारे में रिपोर्ट कर चुके हैं.अमन ने भोपाल NIT से बीटेक किया है. इसके बाद से ही वो सिक्यूरिटी के क्षेत्र में काम कर रहे हैं. भोपाल से बीटेक करने के बाद ही अमन ने 2021 में अपनी कंपनी का रजिस्ट्रेशन कराया था.

अमन पांडे के बारे में

अमन की कंपनी बग्समिरर (Bugsmirror) गूगल, एप्पल और अन्य कंपनियों को उनके सिक्योरिटी सिस्टम को अधिक मजबूत बनाने में मदद करती है. आपको बताया दें कि अमन मूल रूप से झारखंड के रहने वाले हैं. उनकी दसवीं तक की पढ़ाई पतरातू स्थित डीएवी स्कूल से हुई है और उन्होंने 12वीं की पढ़ाई बोकारो के चिनमया स्कूल से की है.

By VASHISHTHA VANI

हिन्दी समाचार पत्र: Latest India News in Hindi, India Breaking News in Hindi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

x