राजनीतिक रूप से सबसे समृद्ध राज्य उत्तर प्रदेश में अगले साल विधानसभा चुनाव होंगे. इस चुनाव के लिए सभी राजनीतिक पार्टियों ने अभी से कमर कस ली है. सभी पार्टी के नेताओं की ओर से दावा किया जा रहा है कि विधानसभा चुनाव के बाद उनकी पार्टी की सरकार बनेगी. भारतीय जनता पार्टी के नेता दोबारा स्तता में वापसी की बात कर रहे हैं तो वहीं समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने कहा है कि राज्य में हमारी पार्टी 400 सीटों पर जीत हासिल करेगी. चुनावी सरगर्मी के बीच कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) वाड्रा भी बड़े बदलाव की संकेत दे रही है. राजनीतिक पार्टियों के दावों के बीच एबीपी सी-वोटर ने प्रदेश की जनता का नब्ज टटोला. सी वोटर के सदस्यों ने लोगों के बीच पहुंचकर यह जानने की कोशिश है कि इस बार वोटर किसे चुनने के मूड में हैं.
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में किसे कितनी सीट?
कुल सीट- 403
BJP+ 213-221
एसपी+ 152-160
बीएसपी 16-20
कांग्रेस 6-10
अन्य 2-6
उत्तर प्रदेश में किसे कितने वोट?
कुल सीट- 403
BJP+ 41%
एसपी+ 31 %
बीएसपी 15%
कांग्रेस 9%
अन्य 4%
उत्तर प्रदेश में सीएम की पसंद कौन?
योगी आदित्यनाथ- 41%
अखिलेश यादव- 32%
मायावती- 16%
प्रियंका गांधी- 5%
जयंत चौधरी- 2%
अन्य- 4%
उत्तर प्रदेश चुनाव का सबसे बड़ा मुद्दा क्या है?
कानून व्यवस्था – 30%
राम मंदिर – 14%
किसान आंदोलन – 15%
बेरोजगारी – 17%
सामाजिक सौहार्द – 3%
इंफ्रास्ट्रक्चर, बिजली, सड़क, पानी – 3%
महंगाई – 15 %
अन्य – 3 %
अखिलेश (Akhilesh Yadav) और ओपी राजभर के गठबंधन से बीजेपी को फायदा या नुकसान?
फायदा – 36%
नुकसान – 50%
कोई नुकसान नहीं – 8%
कह नहीं सकते – 6%
लखीमपुर खीरी कांड से बीजेपी को फायदा या नुकसान?
फायदा – 22%
नुकसान- 62%
कोई असर नहीं – 16%
क्या प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) की सक्रियता से कांग्रेस को यूपी में फायदा होगा?
हां – 47%
नहीं – 53%
लखीमपुर खीरी कांड से बीजेपी को फायदा या नुकसान?
फायदा – 22%
नुकसान- 62%
कोई असर नहीं – 16%