• सतीश कुमार पाण्डेय।

संसद वाणी/मऊ।

मऊ जनपद के मुहम्मदाबाद गोहना, में सुरक्षित विधानसभा सीट से पूनम सरोज भाजपा प्रत्याशी घोषित होने के बाद कार्यकर्ताओं ने रविवार को फूल मालाओं से जबर्दस्त स्वागत किया। इस दौरान दर्जनों लग्जरी वाहनों के साथ क्षेत्र में भ्रमण किया। टिकट मिलने पर कार्यकर्ताओं में काफी जोश खरोश देखा गया।

चुनाव से जुड़ी और भी खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

श्री राम सोनकर का टिकट कटने के बाद पार्टी शीर्ष ने हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉक्टर उमेश सरोज की पत्नी पूनम सरोज को प्रत्याशी घोषित कर दिया। जैसे ही ये खबर क्षेत्रवासियों को हुई तो खुशी से झूम उठे।

लखनऊ से मोहम्मदाबाद गोहना विधानसभा आने पर कार्यकर्ताओं ने उम्मनपुर बॉर्डर पर दर्जनों वाहन के साथ पहुंच गए और वहां से उनका स्वागत शुरू हुआ जो चालीसवां, बनियापार, बरहदपुर, कैलेंडर तिराहा शंकर तिराहा विजय स्तंभ चौक, शहीद चौराहा, सुरहूरपुर, करहां, चिरैयाकोट आदि जगहों पर कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया उनके टिकट मिलने की खुशी पर सुबह से ही ढोल ताशे नगाड़े बजते रहे।

महिला प्रत्याशी ने कार्यकर्ताओं का आभार प्रकट किया। इस दौरान श्री सरोज ने क्षेत्र के विभिन्न मंदिरों में पहुंचकर पूजा अर्चना किया।

By VASHISHTHA VANI

हिन्दी समाचार पत्र: Latest India News in Hindi, India Breaking News in Hindi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

x