नई दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव के लिए उलटी गिनती अब शुरू हो गई है। इस चुनाव में मल्लिकार्जुन खड़गे और शशि थरूर के बीच मुकाबला है, जिसके लिए 17 अक्टूबर को वोट डाले जाएंगे और 19 अक्टूबर को नतीजे साफ हो जाएंगे।
इस चुनाव के लिए मतपत्र और मतपेटी तैयार हो चुकी है, जिसे देश भर के विभिन्न राज्यों में फैले 38 पोलिंग स्टेशन पर भेजा जाएगा। वहीं कांग्रेस के केंद्रीय चुनाव प्राधिकरण के प्रमुख मधुसूदन मिस्त्री ने बताया कि पार्टी अध्यक्ष के चुनाव में गुप्त मतदान होगा और यह पता नहीं लगाया जा सकता कि किसने किसे वोट दिया या किस राज्य से किसी उम्मीदवार को कितने वोट मिले। उन्होंने यह भी कहा कि चुनाव प्राधिकरण ने यह सुनिश्चित करने का पूरा प्रयास किया है कि दोनों उम्मीदवारों के लिए समान अवसर हो।