बॉलीवुड के विख्यात संगीतकार और गायक बप्पी लहरी अब हमारे बीच नहीं रहे। शादीपुर, मुंगेर में स्थित राजवीर हाउस में हीरो राजन कुमार की अध्यक्षता में बफ्टा, मुंगेर के कलाकारों द्वारा म्यूज़िक के बादशाह बप्पी लाहिरी (Bappi Lahiri) को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

मुंबई से जुड़ी और भी खबरें पढ़ने के लिए..

राजन कुमार (Rajan Kumar) ने उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि बप्पी लहरी हिंदुस्तानी संगीत के बादशाह थे। उन्होंने कई दशक तक ऑडिएंस का मनोरंजन किया है। डिस्को किंग के खिताब से नवाजे जाने वाले बप्पी लहरी के गीत संगीत में एक अलग ही भाव उभर कर आते थे जो गीतों को अमर और सदाबहार बना देते थे। हिंदी फ़िल्म इंडस्ट्री में 70 के दशक में बप्पी लाहिरी (Bappi Lahiri) डिस्को और रॉक म्यूजिक लेकर आए और सभी को अपना दीवाना बना लिया।

राजन कुमार (Rajan Kumar) ने भावपूर्ण शैली में बताया कि बप्पी लहरी (Bappi Lahiri) का 69 वर्ष की उम्र में यूं दुनिया को अलविदा कहना हम सब के लिए बेहद दुख की बात है। अभी हम लता मंगेशकर के निधन से बेहाल थे कि बप्पी दा भी हमे छोड़कर चले गए।

गौरतलब है कि 27 नवम्बर 1952 को कोलकात्ता में पैदा हुए बप्पी लहरी का असली नाम अलोकेश लहरी था. बप्पी लहरी अपने संगीत और अपनी गायकी के अलग अंदाज की वजह से तो जाने ही जाते थे वह अपने लुक की वजह से भी सबसे अलग नजर आते थे। सोने की ढेर सारी चैन और काला चश्मा पहने बप्पी लहरी ने मिथुन चक्रवर्ती, अमिताभ बच्चन के कई सुपरहिट गाने बनाए.

बप्पी लहरी (Bappi Lahiri) के बहुत से गाने काफी लोकप्रिय हैं जिनमें आई एम ए डिस्को डांसर, आज रपट जाने दो, यार बिना चैन कहां रे, तम्मा- तम्मा, जवानी जाने मन, रात बाकी और बंबई से आया मेरा दोस्त इत्यादि उल्लेखनीय हैं। बफ्टा के कोषाध्यक्ष मधुसूदन आत्मीय ने कहा इनके गीत दिल की गहराइयों में उतरते हैं जैसे धीरे धीरे सुबह हुई.., बिमल कुमार मिश्रा ने कहा इनका संगीत सदियों तक याद किया जाएगा, अलख निरंजन कुशवाहा ने कहा कि अस्सी का दशक बप्पी लहरी के डिस्को संगीत के रूप में जाना जाएगा, फादर बसंत पुष्पेंद्र शॉ, पल्लवी कुमारी, साक्षी कुमारी , कृतिका कुमारी, छोटे बप्पी लहरी इंतज़ार, राजेश कुशवाहा, तथा बफ्टा के अन्य कलाकर ने पुष्पांजलि अर्पित कर नम आंखों से श्रद्धांजलि दी।

राजन कुमार ने कहा कि भले ही बप्पी दा आज हमारे बीच नहीं हैं मगर उनके गाने, उनका संगीत, उनकी आवाज़ सदियों फिजा में गूंजती रहेगी।शमा ईरानी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

x