महाराष्ट्र। परतवाडा के आठवडी बाजार समीप छत्रपति शिवाजी महाराज मार्केट के स्ट्रीट लाईट गत कई वर्षो से बंद है। अचलपुर नगर परिषद प्रशासन इसकी और अंदेखित है ऐसा वाह के मार्केट परिसर के लोगो का कहना है। नगर परिषद अचलपुर मे ज्ञापन भी देदिया गया इसके बावजूद स्ट्रीट लाईट शुरू करवाने का काम नही हो रहा है।
- हर दिन याह पे शराबी रात ७.०० बजे से अपना ठिया बना लेते है।
इससे छत्रपति शिवाजी महाराज मार्केट के दुकानदारो को परेशानी का सामना झेलना पड रहा है। आठवडी बाजार मे २ माह पहले रात को डकैती की घटना भी हुई है। इसलीय नगर परिषद तथा पुलिस प्रशासन यह परिसर मे विशेष ध्यान दे यह नागरिको की मुख्य मांग होरही है।