महाराष्ट्र/वशिष्ठ वाणी। अमरावती में इमारत गिरने की घटना सुनते ही सांसद राणा ने लिया घटना का जायजा पुराणी इमारत मे दबकर मृत हुए पांचों मृतकों के परिजनों को पांच-पांच लाख की सहायता राशि जाहिर होने की घोषणा की गई है। यह मांग अमरावती से सांसद मा.सौ नवनीत रवि राणा ने की ।
सांसद नवनीत राणा ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस से मृतक के परिजनों को तत्काल वित्तीय सहायता प्रदान करने का अनुरोध किया था। जिसका तुरंत तत्काल निर्णय लेकर सहायता राशी देने की घोषणा का की गई है। मुख्यमंत्री मा. एकनाथ शिंदे उपमुख्यमंत्री फड़नवीस का सांसद राणा ने आभार माना है।