• संवाददाता रूपेश कुमार राज

समाहरणालय स्थित समीक्षा भवन में श्री सुब्रत कुमार सेन,जिला निर्वाचन पदाधिकारी (पंचायत) सह जिलाधिकारी एवं श्री सियाराम पासवान, अधीक्षण अभियंता (सिंचाई प्रमंडल, भागलपुर) सह प्रेक्षक की उपस्थिति में जिला परिषद,अध्यक्ष एवम उपाध्यक्ष पदों पर चुनाव हेतु निर्वाचन प्रक्रिया संचालित की गई। जिला परिषद, अध्यक्ष पद पर चुनाव हेतु दो प्रत्याशियों यथा:श्री अनंत कुमार एवं श्री प्रमोद कुमार मंडल द्वारा नाम निर्देशन पत्र समर्पित किया गया, स्क्रूटिनी पश्चात जिला परिषद अध्यक्ष पद पर चुनाव हेतु मतदान की प्रक्रिया प्रारंभ की गई।

जिला निर्वाचन पदाधिकारी (पंचायत) सह जिलाधिकारी एवम प्रेक्षक की उपस्थिति में मतगणना क्रम में यह पाया गया कि जिला परिषद, अध्यक्ष पद पर चुनाव हेतु निर्वाचन प्रक्रिया में भाग ले रहे प्रत्याशियों यथा: श्री अनंत कुमार को 21(इक्कीश) एवं श्री प्रमोद कुमार मंडल को 10(दस) विधिमान्य मत प्राप्त हुए है।इस प्रकार प्राप्त मतों के आधार पर श्री अनंत कुमार,जिला परिषद अध्यक्ष के रूप में निर्वाचित घोषित किये गए।

नव निर्वाचित जिला परिषद अध्यक्ष को जिला निर्वाचन पदाधिकारी(पंचायत) सह जिलाधिकारी द्वारा पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। उसी प्रकार जिला परिषद उपाध्यक्ष पद पर चुनाव हेतु नाम निर्देशन पत्र दो प्रत्याशियों यथा:श्री प्रणव कुमार एवम श्री मिथुन कुमार द्वारा समर्पित किया गया।जिला परिषद उपाध्यक्ष पद पर चुनाव हेतु मतदान प्रक्रिया उपरांत मतगणना क्रम में यह पाया गया कि जिला परिषद उपाध्यक्ष पद पर चुनाव हेतु निर्वाचन प्रक्रिया में भाग ले रहे प्रत्याशियों यथा:श्री प्रणव कुमार को 16(सोलह) एवं श्री मिथुन कुमार को 15(पंद्रह) विधिमान्य मत प्राप्त हुए है। इस प्रकार प्राप्त मतों के आधार पर श्री प्रणव कुमार जिला परिषद उपाध्यक्ष पद हेतु निर्वाचित घोषित किये गए है।

नव नियुक्त जिला परिषद उपाध्यक्ष को जिला निर्वाचन पदाधिकारी(पंचायत) सह जिलाधिकारी द्वारा पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई।

जिला परिषद अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष पदों पर चुनाव हेतु मतदान प्रक्रिया में कुल 31(इकतीस) जिला परिषद सदस्यो यथा: रेणु चौधरी, मो०मोइन राइन, उषा देवी, गौरव कुमार राय,पीयूष कुमारी, नंदनी सरकार, विपिन कुमार मंडल, कुमारी गुड़िया, शबाना आजमी, आशा जायसवाल, अरुण कुमार दास, कंचन देवी, अनंत कुमार, धनंजय कुमार, मिथुन कुमार, शिव कुमार, हासिम दिलकश, जयप्रकाश मंडल, मो०आफताब आलम, कहकशां, दिव्या सिंह, रिंकू सिन्हा, जनार्दन प्रसाद आज़ाद, प्रेमलता देवी, सोनी कुमारीं, विक्की रानी, कैलाश यादव, परवेज आलम, नाज़नीं नाज़, रामानंद कुमार ने भाग लिया।

निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान अपर समाहर्ता,उप निर्वाचन पदाधिकारी, विशेष कार्य पदाधिकारी,जिला जनसपंर्क पदाधिकारी भी उपस्थित थे।

By VASHISHTHA VANI

हिन्दी समाचार पत्र: Latest India News in Hindi, India Breaking News in Hindi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

x