परतवाडा :- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मेलघाट आने की चर्चा शुरू है यह मुख्य जानकारी मौजूदा अमरावती सांसद नवनीत राणा ने सांझा की है । मेलघाट यह प्राणी निसर्ग से प्रसिद्ध है यह के विशेष जगह चिखलदरा, धारणी, सेमाडोह, चुर्नि, कुकरु यह गाव प्रसिद्ध है मेलघाट सुवर्ण महोत्सव वर्ष प्रधानमंत्री मोदी की उपस्थिति मे अविस्मर्निय होगा । १९७४ मे मेलघाट टाइगर प्रोजेक्ट की शुरुआत हुई थी । २०२४ मे ५० वा सुवर्ण महोत्सव वर्ष इस बार मनाया जायेगा इसका उदघाटन प्रधानमंत्री मोदी करेंगे ऐसी जानकारी प्राप्त हुई है । मेलघाट मे पहले प्रधानमंत्री इंधीरा गांधी ने मेलघाट दौरा किया था अब यह दूसरी बार प्रधानमंत्री मोदी का होगा सुवर्ण महोत्सव का निमंत्रण सांसद राणा ने केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव को प्रत्यक्ष मिलकर दिया है ।