अमरावती : अभी तक अमरावती जिले से कई गांव मे किसानो को किसान फसल नुकसान की भरपाई नही मिली इसलिए अंतर्राष्ट्रिय मानवअधिकार न्यायक सुरक्षा परिषद की और से लक्ष्मीनारायण सुभाष यादव इनके नेतृत्व मे आज जिलाधिकारी को मुख्य ज्ञापन पत्र सौपा गया । ज्ञापन पत्र मे सूचित किया गया है की वलगाव सिर्कल के पूरे गांव अतिवृष्ट व बारिश से जो फसल की बर्बादी हुई है जिसमे खरिप फसल की भी बर्बादी से किसान बर्बादी की कगार पे आगया है । इसलिए शासन से तुरंत बर्बाद की नुकसान की भरपाई की जाए । सभी सालोरा बु तथा आमला यहा के ग्रामवासियो की यह मुख्य मांग है । कई गांव को नाफसल अनुदान मिलना शुरू होगया है तो अमरावती बडनेरा यहा के भी लोगो को अनुदान दे नही तो अंतराष्ट्रिय मानवधिकार न्यायिक सुरक्षा परिषद तीव्र आंदोलन करेगी का मुख्य इशारा दिया गया है इस वक्त लक्ष्मीनारायण उर्फ पिंटू यादव, गजानन कळस्कर, सीताराम यादव, सुभाष यादव माजी सरपंच,दिनेश यादव व आदि कार्येकर्ता प्रमुखतः से मौजूद थे ।