अमरावती: संभाजी ब्रिगेड के महासचिव सौरभ दादा खेड़कर ने अमरावती जिलाध्यक्ष पद पे दिनेश ठाकरे को जिलाध्यक्ष चुना है । नव नियुक्त जिलाध्यक्ष को नियुक्ति पत्र ५ जनवरी २०२३ को दिया गया ।
दिनेश ठाकरे ने पहले भी संभाजी ब्रिगेड का जिलाध्यक्ष का पद संभाला था और अचलपुर परतवाडा मे बोहोत कार्यक्रम जैसे व्याख्यान , संभाजी महाराज जयंती रैली व विविध सामाजिक कार्य किये थे दिनेश ठाकरे की वजह से संभाजी ब्रिगेड को अच्छी पहल व सभी समाज के कार्येकर्ता को जोड़ने तथा अंजनगांव, दर्यापूर, अचलपुर यह सभी तालुके के कुल १९ गावो मे इनके द्वारा संभाजी ब्रिगेड की शाखाए भी बनाई गई थी ।
जिले मे संभाजी ब्रिगेड का विस्तार करके अपनी नई पहचान बनाई दिनेश ठाकरे जिन्होंने ओबीसी छात्रों की समस्याओं के लिए संघर्ष किया है, विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया है । और लगातार संभाजी ब्रिगेड के विचार को फैलाया है संभाजी ब्रिगेड के प्रदेशअध्यक्ष मनोजदादा आखरे और महासचिव सौरभदादा खेडेकर ने उन्हें जिला अध्यक्ष चुना और उन्हें बधाई दी। उन्हें उनके चयन का श्रेय जाता है ऐसा कहा है मराठा सेवा संघ के राज्य उपाध्यक्ष अरविंद गावंडे, जिलाध्यक्ष अश्विन चौधरी, जिला सचिव संजय ठाकरे, प्रवक्ता चंद्रकांत मोहिते, इंजी अविनाश कोठाले ,प्राध्यापक प्रेमकुमार बोके, जिजाऊ ब्रिगेड मयूराताई देशमुख, जिला के राष्ट्रीय संगठक हर्षा ढोक, मंजू ठाकरे, संभाजी ब्रिगेड अमरावती जिले के मंगेश विधळे, तुषार दादा उमाळे, जिलाध्यक्ष शुभम शेरकर, शरद काळे, संदीप वैद्य, सोपान साबळे, छोटू पाटिल काळमेघ, सचिन निर्मळ, अक्षय खडसे, कौस्तुभ पंजादे, नितेश मोरे, मंगेश मालठाणे, मनोज सोलंके व अन्य कार्यकर्ताओं ने अभिनंदन किया ।
