Assembly Elections: गोवा (Goa Elections 2022) की 40 सीटों पर हुए विधानसभा चुनाव में 78.94 फीसदी मतदान हुआ है. वहीं उत्तराखंड (Uttarakhand Elections 2022) में 65.10 फीसदी वोट पड़े. इसके साथ ही उत्तर प्रदेश (UP Elections 2022) की 55 सीटों पर हुए चुनाव में 62 फीसदी मतदान हुआ है. पांचों राज्यों के चुनाव में सबसे अहम चुनाव उत्तर प्रदेश और पंजाब के माने जा रहे हैं. पंजाब (Punjab Elections 2022) में 20 फरवरी को चुनाव होने हैं.
यूपी से जुड़ी और भी खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें..
औरैया में गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने कहा, ‘मैं उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की जनता से पूछने आया हूं कि अखिलेश बाबू के शासन में बिजली कभी 24 घंटे आती थी क्या? अब भाजपा के शासन में शहरों में 24 घंटे और गांव में 22 घंटे बिजली पहुंच रही है.’ उन्होंने कहा, ’70 साल तक कांग्रेस ने शासन किया लेकिन गरीब के घर में शौचालय तक नहीं था. आपने मोदी जी को प्रधानमंत्री बनाया, तो प्रदेश के 2.61 करोड़ लोगों के घर में शौचालय बनाने का काम किया गया.