UP Election 2022: सपा प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने यूपी विधानसभा चुनाव (UP Election 2022) के दौरान अपने चाचा शिवपाल सिंह यादव (Shivpal Singh Yadav) को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्‍होंने विजय यात्रा के दौरान इटावा के शास्त्री चौराहे पर लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि चाचा के आने से अब मामला ठीक हो गया है.

विधानसभा चुनाव से पहले चाचा के साथ आने से समाजवादी पार्टी को फायदा मिलेगा. इसके साथ दावा किया कि यूपी में प्रचंड बहुमत से सपा की सरकार बनने जा रही है.

बता दें कि शिवपाल सिंह यादव करहल में अखिलेश यादव के वोट मांग चुके हैं. उन्‍होंने कहा था कि करहल समाजवादियों का घर है. मुलायम सिंह यादव का यहां से खास रिश्ता है. समाजवादी पार्टी की सरकार बनने पर महिलाओं, नौजवानों और किसानों की भलाई के लिए काम होगा. साथ लोगों से अखिलेश यादव को रिकॉर्ड मतों से जिताने का आह्वान किया था.

By VASHISHTHA VANI

हिन्दी समाचार पत्र: Latest India News in Hindi, India Breaking News in Hindi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

x