• वशिष्ठ वाणी ब्यूरो, मुंबई।

मुंबई में अदानी बिजली (Adani Electricity) द्वारा मीटर निकालने की प्रकिया जारी है, आज मालवणी मलाड वेस्ट से हमे यह जानकारी प्राप्त हुई की अदानी द्वारा बंद रूम का भी मीटर निकाल दिया गया और साथ ही बंद रूम का भी चार्ज लगाया गया है, तो हमने ट्वीट के माध्यम से अदानी ग्रुप (Adani Group) से यह जानना चाहा की क्या आपके द्वारा ऐसा किया जा रहा है तो उन्होंने वशिष्ठ प्रिंट मीडिया से उस रूम की जानकारी मांगी जिस रूम से आज मीटर निकाल दिया गया है, जब हमने उन्हें यह जानकारी दी तो कुछ समय बाद यह जवाब आया की उस रूम का 02 अक्टूबर 2021 को 1160 रुपए बिल था जो आज इस महीने फरवरी 2022 तक 1890 रुपया हो गया है।

अब हम अदानी ग्रुप से यह जवाब चाहते है की नवम्बर 2021 से रूम बंद पड़ा है जो व्यक्ति उस रूम में रहता है वह नवम्बर से अपने गांव गया है, फिर बंद रूम का 1160 रुपए से 1890 रुपए कैसे हो गया ? क्या गौतम अदानी (Gautam Adani) ने यह बोल कर रहा है की बंद रूम का भी मीटर चालू रखना है और पेमेंट बढ़ा कर भेजना है? अगर ऐसा है तो यह आम लोगों को कितना लूटेंगे और कितना अमीर बनना चाहते हैं? एक बात तो सत्य है की यह आम लोगो को लूट कर ही इतने अमीर बने है, अगर ऐसा नहीं होता तो बंद रूम का मीटर निकालने की जरूरत नहीं होती। यह जानकारी केंद्र सरकार (Central Government) और महाराष्ट्र सरकार (Maharashtra Government) को भी हैं की अदानी द्वारा मीटर निकालने में कोई भी हिदायत नहीं बरती जा रही है। इसलिए कोई करवाई तो दूर इनसे सवाल भी नहीं पूछा जाता होगा?


प्रिय मित्रों: अगर आप किसी मुद्दे से परेशान हैं और आपकी कोई नहीं सुन रहा है तो आप हमे संपर्क करें, हमें आपकी आवाज बनने में काफी खुशी होगी, और हम आपके यह यकीन दिलाते हैं की हम तब तक उस मुद्दे को उठाते रहेंगे जब तक आपको न्याय नहीं मिल जाता।”


सवाल तो यह भी बनता है की क्या सरकार द्वारा ही इन्हे छूट दी जाती है, की आप जनता को परेशान करे और जितना भी चार्ज बढ़ा कर लेना है ले बस चुनाव के समय हमे फंड जरूर दे। और यही नेता चुनाव के समय इन मुद्दों को लेकर ही आगे आते है की हम आए तो इनकी मनमानी रोक देंगे। पर उसका उल्टा होता है, उदाहरण के तौर पर आप दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) को ही देख ले, वह जब से मुख्यमंत्री बनना चाहते थे तो प्रतिदिन मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की काफी बुराई करते थे, आज मुकेश अंबानी के जियो नेटवर्क (Jio) द्वारा क्या हो रहा जो पहले रिचार्ज करने पर 28 दिन देते थे वह अब 20 दिन दे रहे और तो और आपके रिचार्ज राशि पर जनता से ही 2 रुपए का टैक्स भी ले रहे, तो अरविंद केजरीवाल इस पर अब शांत क्यों है? क्योंकि सत्ता से पहले जनता का सहानुभूति चाहिए था, अब वह उन्हे मिल गया, तो अब मुकेश अंबानी कुछ भी करे अरविंद केजरीवाल को कुछ फर्क नहीं पड़ता है।

ऐसे ही सभी राज्य के नेता जनता को बेवकूफ बना कर सत्ता में आते हैं और उसके बाद परिणाम यह निकलता है की लोगो के मीटर बिल का चार्ज बढ़ा देते है और यह समय तो ऐसा है की हर चीज महंगी है। और आम जनता परेशान होने के बाद भी कुछ नहीं करती है। अगर कुछ करती तो शायद अमीर लोग और अमीर नहीं बनते।

By VASHISHTHA VANI

हिन्दी समाचार पत्र: Latest India News in Hindi, India Breaking News in Hindi

One thought on “मुंबई में Adani Electricity का कहर जारी?”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

x