अचलपुर ता.२३ दिसंबर राष्ट्रवादी प्रदेशाध्यक्ष आमदार जयंत पाटिल इनके निलंबन करने के विरुद्ध अचलपुर उपविभागिय अधिकारी के माध्यम से विधानसभा अध्यक्ष इन्हे मुख्य ज्ञापन पत्र सौप कर सरकार विरुद्ध नाराजगी व्यक्त की और कहा है की मौजूदा सरकार यह ईडी का दुरूपयोग करके विपक्ष को फसा रही है । और यह एकतरफा काम घटना के बाहर है फिर यह काम मौजुदा सरकार क्यु कर रही है । नागपुर अधिवेशन मे विधायक जयंत पाटिल जनता की समस्या बताये नही यह मुख्य कारण से विधायक पाटिल को फसाया गया है वह अधिवेशन मे पाटिल किसान, जनता, मजदूर वर्ग , सामान्य जनता की समस्या ना रख सके और बेळगांव सीमा विवाद से ध्यान भटकाने के लिए यह साजिश रचकर विधायक जयंत पाटिल को नागपुर अधिवेशन समाप्त तक निलंबीत किया गया है । यह लोकशाही के विरुद्ध बोहोत बडी साजिश है ऐसा एनसीपी कार्येकर्ताओ का कहना है इसका विरोध आज राष्ट्रवादी कांग्रेस अचलपुर ग्रामीण की और से किया गया है इसमे प्रमुख धीरज निंभोरकर, सल्लू भाई , मो. सलीम, गजानन बीजागिरे, बाबाराव पाटील अतकरे, शुभम ठाकरे, आदित्य डांगरे, नानु जयसिंघनी, मनीष शिंगणे ,मिलिंद चारोडे, आशु मोहोड, बजरंग मेटकर मो.आफक , मो.निदाल ,यश चौखंडे, हिंदुराज रोडे व अनेक कार्यकर्ता प्रमुखतः से उपस्थित थे ।